अपराध: झारखंड में 19,086 एकड़ इलाके में अफीम की खेती नष्ट, 190 गिरफ्तार

रांची, 21 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड में इस वर्ष 19,086 एकड़ क्षेत्र में अफीम की खेती नष्ट की गई है। इस दौरान अवैध धंधे में संलिप्त 190 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन मामलों में कुल 283 एफआईआर दर्ज की गई है। यह आंकड़ा शुक्रवार को राज्य सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे अफीम विनष्टिकरण अभियान की हाई लेवल रिव्यू मीटिंग के दौरान सामने आया।
रिव्यू मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने कहा कि पोस्ते (अफीम) की खेती के खिलाफ अभियान का सकारात्मक परिणाम दिख रहा है। सरकार ने शत-प्रतिशत फसल नष्ट कर दी जाए, इसे हर हाल में सुनिश्चित करना है। अभियान से जुड़े अधिकारी आपसी समन्वय को और मजबूत तथा कारगर करें।
मुख्य सचिव ने कहा कि जितनी एफआईआर दर्ज हुई है, उस हिसाब से इस अवैध धंधे में संलिप्त की गिरफ्तारी की संख्या कम है। जो लोग इस तरह की खेती कर रहे हैं या करवा रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी के साथ-साथ उन्हें सजा दिलाने पर भी पुलिस फोकस करें।
उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर अभी भी पोस्ते की फसल लगी होने की सूचना है। ऐसे में इस अभियान को 15 मार्च तक जारी रखा जाएगा। उन्होंने पोस्ते की खेती का भौतिक सत्यापन के साथ सैटेलाइट की सहायता से भी प्रभावित क्षेत्र को चिन्हित करने का निर्देश दिया।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि सबसे अधिक खूंटी में 10,520 एकड़ में लगी पोस्ते की फसल को नष्ट किया गया है। दूसरे स्थान पर रांची जिला है, जहां 4,624 एकड़ में लगी पोस्ते की फसल नष्ट की गई है। सबसे कम पलामू में 396 एकड़ में अफीम की खेती नष्ट की गई है।
गौरतलब है कि झारखंड के कुल आठ जिलों चतरा, खूंटी, लातेहार, रांची, पलामू, चाईबासा, सरायकेला और हजारीबाग में अफीम की खेती चिन्हित की गई है। इस दौरान पुलिस प्रमुख अनुराग गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे वन विभाग द्वारा पोस्ते की खेती को लेकर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट को आधार बना कर संबंधित लोगों पर एफआईआर दर्ज करें।
समीक्षा के दौरान गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल, कृषि सचिव अबु बक्कर सिद्दिकी, पंचायती राज विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे समेत संबंधित प्रमंडलों के आईजी, संबंधित जिलों के एसपी और डीसी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
--आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Feb 2025 9:44 PM IST