अपराध: संभल पहुंचे विनय कुमार रस्तोगी बोले- 1978 के दंगे में जल गई थी मेरी दुकान

संभल पहुंचे विनय कुमार रस्तोगी बोले- 1978 के दंगे में जल गई थी मेरी दुकान
संभल के खग्गू सराय में हाल ही में 46 साल से बंद शिव मंदिर को खोला गया था। इसके बाद मंदिर में पूजा की गई। 1978 के दंगों में संभल छोड़कर मुरादाबाद गए विनय कुमार रस्तोगी अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को संभल आए और मंदिर में दर्शन किया।

संभल, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। संभल के खग्गू सराय में हाल ही में 46 साल से बंद शिव मंदिर को खोला गया था। इसके बाद मंदिर में पूजा की गई। 1978 के दंगों में संभल छोड़कर मुरादाबाद गए विनय कुमार रस्तोगी अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को संभल आए और मंदिर में दर्शन किया।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की। विनय कुमार रस्तोगी ने बताया कि मैं पहले इस मंदिर के पास ही पीछे वाली गली में रहता था। वर्तमान में मैं मुरादाबाद रह रहा हूं। 1978 में जो दंगा हुआ था, उसमें मेरी दुकान जल गई थी। मेरी दुकान नखासा में थी। इस दंगे में करीब 100 लोगों मारे गए थे और काफी दुकानें भी जली थीं।

उन्होंने आगे बताया कि मैं दुकान पर बैठा था, तभी मैंने दंगे के बारे में सुना। मुझे बताया गया है कि कोतवाली की तरफ से भीड़ भागते हुए आ रही है। इसके बाद मैं दुकान बंद करके घर आ गया था। मेरी दुकान को जला दिया गया था, उसमें अनाज, गुड़, सरसों के अलावा अन्य सभी सामान जल गया था।

बता दें कि संभल में 46 साल बाद खुले शिव मंदिर में लोग दर्शन के लिए आ रहे हैं। मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया। सुबह 4 बजे मंदिर की साफ सफाई की गई। भगवान शिव और हनुमान जी का श्रृंगार कराया गया। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

मंदिर के पुजारी शशिकांत शुक्ला ने बताया कि आज मंगलवार का दिन है। हनुमान जी का दिन है। यहां पर भगवान हनुमान को चोला चढ़ाया गया और श्रृंगार किया। भगवान शिव का भी कल (सोमवार को) श्रृंगार किया गया था। यहां प्रसाद वितरण चल रहा है और दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं। पीएम मोदी और सीएम योगी के शासन में मंदिर इतने दिनों बाद खुला है। हमारा मन प्रसन्न है, लेकिन हमारा दिल रोता है कि सबको उजाला प्रकाश प्रदान करने वाले भगवान इतने साल अंधकार में रहे।

उन्होंने आगे कहा कि हिंदू समाज पर बहुत अत्याचार हुआ। मैं प्रशासन का ऋणी हूं कि उन्होंने यहां पर मंदिर खुलवाया और हमें पूजा का अवसर दिया। मैं हिंदू समाज की ओर से प्रशासन का आभार जताता हूं।

दरअसल, इस मंदिर को प्रशासन ने शनिवार को खुलवाया था। प्रशासन की टीम इलाके में बिजली चोरी पकड़ने गई थी और इसी दौरान ये मंदिर मिला था। मंदिर अब अपने पुराने स्वरूप में दिखाई देने लगा है और यहां पूजा पाठ शुरू किया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Dec 2024 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story