क्रिकेट: जन्मदिन विशेष 1983 में भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाला 'अनसंग हीरो'

जन्मदिन विशेष  1983 में भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाला अनसंग हीरो
भारतीय क्रिकेट टीम ने 1983 में अपना पहला विश्व कप जीता था। भारत ने उस समय की सबसे मजबूत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को हराकर क्रिकेट की यह महा प्रतियोगिता जीती थी।

नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने 1983 में अपना पहला विश्व कप जीता था। भारत ने उस समय की सबसे मजबूत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को हराकर क्रिकेट की यह महा प्रतियोगिता जीती थी।

भारत की उस टीम में ऐसे भी क्रिकेटर थे, जो दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों से ही नहीं, बल्कि छोटे शहरों से भी थे। छोटे शहरों से आने वाले क्रिकेटरों में एक नाम यशपाल शर्मा का भी था।

यशपाल शर्मा का जन्म 11 अगस्त 1954 को लुधियाना, पंजाब में हुआ था। यशपाल को बचपन से ही क्रिकेट से लगाव था। वह बेहद प्रतिभावान बल्लेबाज थे। घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।

यशपाल ने अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू से जुड़ा एक बेहद मजेदार किस्सा एक इंटरव्यू में सुनाया था। उन्होंने कहा था कि एक बार जब वह पंजाब की तरफ से रणजी मैच खेल रहे थे तो उसे देखने के लिए मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार आए थे। अभिनेता को यशपाल की बल्लेबाजी अच्छी लगी थी और फिर उन्होंने बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ उनका जिक्र किया था। यशपाल शर्मा ने कहा था कि उनके अंतरराष्ट्रीय डेब्यू में इस घटना का बेहद अहम रोल रहा था।

24 साल की उम्र में यशपाल ने 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। वहीं, 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था।

1979 से लेकर 1985 के बीच में यशपाल शर्मा ने 37 टेस्ट और 42 वनडे खेले। टेस्ट में 2 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 1,606 और वनडे में 4 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 883 रन बनाए।

भारत को 1983 का विश्व कप जिताने में उनकी अहम भूमिका रही थी। वह टीम की तरफ से दूसरे श्रेष्ठ स्कोरर थे। 8 मैचों में उन्होंने 240 रन बनाए थे। उनके वनडे करियर के कुल 4 में से 2 अर्धशतक 1983 विश्व कप में आए थे। सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 61 रन की यादगार पारी खेली थी। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ लीग मैच में 89 रन की पारी खेली, जो वनडे फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। शर्मा अपने वनडे करियर में कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए।

संन्यास के बाद वह कोच, चयनकर्ता और कमेंटेटर के रूप में सक्रिय रहे। 13 जुलाई 2021 को उनका नई दिल्ली में निधन हो गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Aug 2025 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story