राष्ट्रीय: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ब्लू सफायर मॉल में ग्रिल टूटने से हुआ बड़ा हादसा, 2 की मौत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ब्लू सफायर मॉल में ग्रिल टूटने से हुआ बड़ा हादसा, 2 की मौत
गौतमबुद्ध नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित ब्लू सफायर मॉल में दो लोग ग्रिल टूटने के कारण ऊंचाई से गिर गए। इस हादसे में दोनों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई।

ग्रेटर नोएडा, 3 मार्च (आईएएनएस)। गौतमबुद्ध नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित ब्लू सफायर मॉल में दो लोग ग्रिल टूटने के कारण ऊंचाई से गिर गए। इस हादसे में दोनों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई।

इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

बताया जा रहा है कि कुछ लोग मॉल में घूमने के लिए आए थे। वह ऊपर खड़े हुए थे और अचानक ग्रिल टूट गई। इस घटना में दोनों ऊंचाई से नीचे गिरे, उनकी मौत मौके पर ही हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित अस्पताल से थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि ब्लू सफायर मॉल पर छत से लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है।

मरने वालों में हरेंद्र भाटी (35 वर्ष) व शकील (35 वर्ष) शामिल हैं। दोनों के शवों का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मौके पर अधिकारी व पुलिस बल मौजूद हैं। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 March 2024 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story