पर्यावरण: उत्तराखंड के स्यूनराकोट में जंगल की आग में 2 मजदूरों की मौत

उत्तराखंड के स्यूनराकोट में जंगल की आग में 2 मजदूरों की मौत
उत्तराखंड में वनों में लगी आग अब विकराल रूप लेने लगी है। जंगलों की आग वन्य जीवों के साथ ही अब इंसानों की जान पर भी भारी पड़ने लगी है।

अल्मोड़ा, 3 मई (आईएएनएस)। उत्तराखंड में वनों में लगी आग अब विकराल रूप लेने लगी है। जंगलों की आग वन्य जीवों के साथ ही अब इंसानों की जान पर भी भारी पड़ने लगी है।

अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर विधानसभा सीट के स्यूनराकोट में गुरुवार देर शाम लगी जंगल की आग में लीसा बीन रहे 4 मजदूर इसकी चपेट में आ गए, जिसमें 2 की जलकर मौत हो गई। दो अन्य श्रमिक बुरी तरह झुलस गए हैं, उन्हें तुरंत उपचार के लिए हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लीसा श्रमिकों के वनाग्नि की चपेट में आने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

लीसा ठेकेदार रमेश भाकुनी ने कहा कि जंगल की आग में 4 लीसा श्रमिक बुरी तरह झुलस गए, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीन घायल श्रमिकों के लिए चार घंटे बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निजी वाहन से अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।

बेस अस्पताल के सीएमएस डॉ अशोक ने बताया कि अस्पताल में आग से झुलसे हुए तीन लोगों को लाया गया। ये लोग करीब 90 प्रतिशत से अधिक जल चुके थे। अस्पताल में बर्न वार्ड नहीं है। इलाज के दौरान एक लीसा श्रमिक ज्ञानेश ने दम तोड़ दिया। दो मजदूर तारा और पूजा को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। अब हल्द्वानी के हायर सेंटर में तारा और पूजा का इलाज चल रहा है।

इस हादसे में दीपक बहादुर नाम के श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि ज्ञानेश नाम के श्रमिक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 May 2024 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story