अपराध: बरेली सर्विस राइफल से घायल हुआ पुलिसकर्मी
बरेली , 8 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक पुलिसकर्मी गुरुवार को सर्विस राइफल से जख्मी हो गया। घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना बरेली के 8वीं बटालियन पीएसी के हेड कांस्टेबल सोबरन पाल के साथ हुई। एनुअल फायरिंग के बाद वो पुलिस की गाड़ी से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एक्सीडेंटल फायरिंग होने से उनके पेट में दो गोली लग गई। इस घटना में वो गंभीर रूप से चोटिल हो गए।
घायल पुलिसकर्मी को आनन-फानन में बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे की सूचना तुरंत पुलिस के आला अधिकारी को दी गई। एसएसपी तुरंत मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
एसएसपी ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी सोबरन पाल और राजकुमार एनुअल फायरिंग से लौट रहे थे, इसी दौरान यह घटना हुई। घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे ओमेक्स हॉस्पिटल रेफर किया गया है। मैंने उनसे बातचीत की है। वो जल्दी स्वस्थ हों, इसे सुनिश्चित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जांच में जो भी कुछ सामने आएगा, उसे मीडिया के साथ साझा कर दिया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Aug 2024 10:55 PM IST