अपराध: नोएडा पुलिस ने मोबाइल फोन लूटने वाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
नोएडा, 13 सितंबर (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया ।
नोएडा सेक्टर-49 थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। ये बदमाश नोएडा-एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल लूटने की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
बदमाशों के कब्जे से लूट के 11 मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल एक बाइक बरामद की गई। गिरफ्तार बदमाश मुंबई से आकर नोएडा में मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
नोएडा एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे लूट के मोबाइल फोन और बाइक बरामद की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने मोबाइल फोन की सुरक्षा का ध्यान रखें और अज्ञात लोगों से सावधान रहें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Sept 2024 10:39 PM IST