अंतरराष्ट्रीय: जापान के एच2ए रॉकेट का प्रक्षेपण फिर स्थगित

जापान के एच2ए रॉकेट का प्रक्षेपण फिर स्थगित
जापान के दक्षिण-पश्चिमी द्वीप पर स्थित अंतरिक्ष केंद्र से सूचना एकत्र करने वाले उपग्रह को ले जाने वाले एच2ए रॉकेट का निर्धारित प्रक्षेपण सोमवार को दूसरी बार स्थगित कर दिया गया। रॉकेट निर्माता ने यह जानकारी दी।

टोक्यो, 16 सितंबर (आईएएनएस)। जापान के दक्षिण-पश्चिमी द्वीप पर स्थित अंतरिक्ष केंद्र से सूचना एकत्र करने वाले उपग्रह को ले जाने वाले एच2ए रॉकेट का निर्धारित प्रक्षेपण सोमवार को दूसरी बार स्थगित कर दिया गया। रॉकेट निर्माता ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा कि उसने ऊपरी वायुमंडल में अनुपयुक्त हवा की स्थिति के कारण, कागोशिमा प्रान्त में तनेगाशिमा द्वीप पर तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से रॉकेट संख्या 49 का प्रक्षेपण स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसे आज दोपहर में लॉन्च किया जाना था।

मित्सुबिशी हेवी ने कहा कि निर्धारित प्रक्षेपण समय के आसपास अंतरिक्ष केंद्र पर चलने वाली हवाएं प्रक्षेपण के मानदंडों को पूरा नहीं कर रही थीं। लॉन्चिंग की नई तिथि अभी तय नहीं की गई है।

निर्माता के अनुसार, जापानी सरकार के सूचना एकत्र करने वाले आठवें रडार उपग्रह को ले जाने वाले रॉकेट को शुरू में बुधवार को ही लॉन्च करने की योजना थी, लेकिन खराब मौसम की आशंका के कारण प्रक्षेपण सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

जापान की अगले साल मार्च तक एच2ए का इस्तेमाल बंद करने की योजना है। रॉकेट नंबर 50 इस सीरीज का आखिरी रॉकेट होगा। इसके बाद अगली पीढ़ी के एच3 रॉकेट का इस्तेमाल शुरू होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Sept 2024 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story