दुर्घटना: इंदौर में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, 2 की मौत, कई घायल

इंदौर में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, 2 की मौत, कई घायल
मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में सोमवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब एक अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

इंदौर, 15 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में सोमवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब एक अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, रामचंद्र नगर चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने दो मोटरसाइकिल सवारों को अपनी चपेट में ले लिया और उन्हें घसीटते हुए आगे बढ़ता रहा। लोगों ने ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक रुका नहीं और गणपति चौराहे पर भी कई राहगीरों को रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक इतनी तेज रफ्तार में था कि सामने आने वाले हर वाहन और व्यक्ति को वह कुचलता चला गया।

इसी दौरान ट्रक में फंसी मोटरसाइकिल से चिंगारियां निकलीं और विस्फोट होने से ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक आग की लपटों से घिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। अस्पताल प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया है और घायलों का इलाज जारी है।

पुलिस ने हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ट्रक चालक नशे में था, जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ। चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। वहीं, जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और घायलों की हर संभव मदद की कोशिश की गई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Sept 2025 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story