काजल राघवानी की फिल्म 'बड़की दीदी-2' अब आपके टीवी स्क्रीन पर

मुंबई, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री काजल राघवानी की फिल्म 'बड़की दीदी-2' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर शनिवार को होगा। इसकी जानकारी अभिनेता प्रशांत सिंह ने एक पोस्ट के जरिए दी।
अभिनेता प्रशांत ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की एक क्लिप पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में देखिए भोजपुरी फिल्म 'बड़की दीदी-2', 4 अक्टूबर, शनिवार, शाम 6:30 बजे और 5 अक्टूबर, रविवार, सुबह 9:45 बजे बी4यू भोजपुरी चैनल पर।"
बड़की दीदी-2' एक पारिवारिक और भावनात्मक कहानी है, जिसमें काजल राघवानी ने बड़की दीदी की मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी एक ऐसी बड़ी बहन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार और छोटी बहनों की हर जरूरत का ख्याल रखती है। वह अपनी दो छोटी बहनों की शादी तय करती है और उनके सुख के लिए अपने सपनों का त्याग कर देती है। लेकिन कहानी तब दुखद मोड़ लेती है, जब बड़की दीदी को एक गंभीर बीमारी का पता चलता है, जिससे उनकी जिंदगी खतरे में पड़ जाती है।
फिल्म के डायरेक्टर मंजुल ठाकुर हैं, जबकि प्रोड्यूसर संदीप सिंह और मंजुल ठाकुर हैं। कहानी मंजुल ठाकुर, संदीप सिंह और अरविंद तिवारी ने मिलकर लिखी है। फिल्म के गाने अरविंद तिवारी और प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं, जिन्हें म्यूजिक डायरेक्टर ओम झा ने अपने संगीत से सजाया है। गानों में भोजपुरी संस्कृति की झलक और भावनात्मक गहराई देखने को मिलेगी।
फिल्म में काजल राघवानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी और उनके साथ फिल्म में सपना चौहान, ऋतु चौहान, प्रशांत सिंह, प्रेम दुबे, गोपाल चौहान, माया यादव, रिंकू भारती, ललित उपाध्याय और अंजू रस्तोगी जैसे भोजपुरी कलाकार नजर आएंगे।
अभिनेत्री काजल राघवानी की हालिया रिलीज फिल्म 'मुनिया' और 'गुजराती बहू' हैं। उनकी 'तुझको ही दुल्हन बनाऊंगी' और 'गौरी' जैसी फिल्में होने के लिए तैयार हैं, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक डेट सामने नहीं आई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Oct 2025 3:49 PM IST