बिहार में बीपीएससी टीआरई-2 के तहत नियुक्ति पत्र मिला, युवा बोले- दो साल का सपना साकार
भागलपुर, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार में डबल इंजन की सरकार नौकरी देने के वादे पर तेजी से काम कर रही है। इसी कड़ी में भागलपुर में बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा (बीपीएससी टीआरई-2) के तहत चयनित 34 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
इस मौके पर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह और जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार शर्मा मौजूद रहे। तीनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से सभी नए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
नियुक्ति पत्र पाते ही नवनियुक्त शिक्षक भावुक हो उठे। उनका कहना था कि दो साल से जिस पल का इंतजार कर रहे थे, वह आज पूरा हो गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि टीआरई-2 के पूरक परिणाम में 94 अभ्यर्थियों की अनुशंसा की गई थी, जिनमें से 40 को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं और इनमें 34 शिक्षक उपस्थित रहे।
बेटी को नियुक्ति पत्र मिलने की खुशी में बरहेपुरा के शब्बीर अहमद की आंखें नम हो गईं। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मैं मजदूर हूं। अपनी बेटी को बहुत मुश्किलों से पढ़ाया है। आज उसे नौकरी मिली है। इससे बड़ी खुशी नहीं हो सकती। हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नंबर वन हैं। मैं उनके प्रधानमंत्री बनने की दुआ करता हूं।”
इसी तरह मोहम्मद वाहिद ने कहा, “बेटी की नौकरी हो गई है, अब शादी और भविष्य दोनों सुरक्षित हैं।" वहीं, नवनियुक्त शिक्षकों ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद किया।
रेशमा शब्बीर ने आईएएनएस को बताया कि अंग्रेजी की शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र मिला है। मैं दो साल से तैयारी कर रही थी। यह सपना पूरा होने जैसा है।
राजा कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया और कहा कि बिहार सरकार युवाओं के लिए अच्छा काम कर रही है। वहीं, गाजिया परवीन ने भी सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Dec 2025 8:18 PM IST












