ऑस्ट्रेलिया में पांच वाहनों की टक्कर में 2 की मौत, दर्जनों घायल
सिडनी, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलियाई राज्य न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) में शुक्रवार को पांच वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 12.50 बजे, सिडनी से लगभग 156 किलोमीटर वालेरवांग में ग्रेट वेस्टर्न हाईवे पर पांच वाहनों टक्कर हो गई।
एनएसडब्ल्यू पुलिस बल ने एक बयान में पुष्टि की, "इस घटना में दो लोगों की मौत की पुष्टि की गई है और लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है, जिनका इलाज किया जा रहा है।"
बयान के अनुसार, घटना स्थल जांच के लिए स्पेशलिस्ट यूनिट पहुंच गई है।
ग्रेट वेस्टर्न हाईवे अब दोनों ओर से बंद कर दिया गया है।
एनएसडब्ल्यू सरकार के आंकड़ों से पता चला है कि गुरुवार तक, इस साल राज्य की सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में 349 लोगों की जान गई।
--आईएएनएस
पीके/एसकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Dec 2023 7:47 PM IST