राष्ट्रीय: बिहार में ट्रेन की चपेट में आने से 2 मजदूरों की मौत, 1 घायल
जहानाबाद, 2 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के जहानाबाद जिले में शुक्रवार को रेल पटरी पार कर रहे दो मजदूरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि एक अन्य मजदूर घायल बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, मखदुमपुर थानाक्षेत्र के कई मजदूर शुक्रवार की सुबह काम की तलाश में जिला मुख्यालय आ रहे थे। इसी दौरान वे सभी रेल पटरी पार कर रहे थे।
बताया जाता है कि उसी समय जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में तीन मजदूर आ गए।
इस घटना में दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।
जहानाबाद रेल थाना प्रभारी मन्नू कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि मजदूर घने कोहरे के कारण ट्रेन नहीं देख सके और यह घटना घट गई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Feb 2024 2:01 PM IST