अपराध: रेलवे ट्रैक पर व्यक्ति के खड़े रहने से 20 मिनट तक रुकी रही नमो भारत रैपिड ट्रेन
गाजियाबाद, 18 मार्च (आईएएनएस)। नमो भारत रैपिड रेल सोमवार को ट्रैक पर 20 मिनट तक रुकी रही। इसकी वजह एक आम आदमी था, जो ट्रैक पर चढ़ गया था। इसकी शिकायत पुलिस से की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह घटना गुलधर से गाजियाबाद के बीच सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह नमो भारत रैपिड रेल में यात्रा कर रहे यात्रियों को 9.30 बजे के आसपास करीब 20 मिनट तक रेलवे ट्रैक पर ही रुकी ट्रेन में अपने स्टेशन पहुंचने का इंतजार करना पड़ा।
इसकी वजह थी की एक व्यक्ति अचानक से रेलवे की पटरी पर आ गया था, जिसे देखते ही पायलट ने नमो भारत को ट्रैक पर ही रोक दिया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी एक कबाड़ी है। इस मामले में एनसीआरटीसी के मीडिया विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रैक पर जगह-जगह इमरजेंसी एग्जिट प्वाइंट हैं। शायद आरोपी उसी प्वाइंट से ट्रैक पर आ गया होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 March 2024 8:14 PM IST