क्रिकेट: एआरएसडी कॉलेज ने स्वामी दयानंद सरस्वती डे-नाइट टी-20 इंटर कॉलेज क्रिकेट का लीग मैच जीता
नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस) तुषार के ऑलराउंड खेल से आत्मा राम सनातन धर्म (एआरएसडी) कॉलेज ने दूसरे स्वामी दयानंद सरस्वती डे-नाइट टी-20 इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में पीजीडीएवी (सांध्य) कॉलेज को तीन विकेट से हराया।
पीजीडीएवी (सांध्य) कॉलेज ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी कर आर्यन दहिया (43 ) की मदद से 18.2 ओवर में 132 रन का स्कोर बनाया। हितेश, अंकित और तुषार ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में एआरएसडी कॉलेज ने 18.5 ओवर में 7 विकेट पर 136 रन बनाए और 3 विकेट से मैच जीत लिया। व्योम पुंज ने 24, सौरभ भंडारी ने 21 और तुषार ने 15 गेंदों में नॉटआउट 20 रन बनाए। आर्यन और सौरभ ने दो-दो विकेट झटके।
एआरएसडी कॉलेज के तुषार को ऑलराउंड प्रदर्शन (नॉटआउट 20 रन और 2 विकेट) के लिय कोच संदीप और प्रोफेसर प्रमोद सेठी, शारीरिक शिक्षा विभाग, पीजीडीएवी सांध्य कॉलेज द्वारा प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 May 2024 3:50 PM IST