क्रिकेट: दूसरे टी20 मैच में ही शतक लगाकर अभिषेक शर्मा ने बनाए शानदार रिकॉर्ड

दूसरे टी20 मैच में ही शतक लगाकर अभिषेक शर्मा ने बनाए शानदार रिकॉर्ड
भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 47 गेंदों पर 100 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाया। अभिषेक ने 6 जुलाई को ही भारतीय क्रिकेट टीम में पदार्पण किया था।

हरारे, 7 जुलाई (आईएएनएस)। भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 47 गेंदों पर 100 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाया। अभिषेक ने 6 जुलाई को ही भारतीय क्रिकेट टीम में पदार्पण किया था।

अभिषेक शर्मा ने टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से खेलते हुए संयुक्त तौर पर तीसरा सबसे तेज शतक लगाया है। उन्होंने 46 गेंदों पर ये पारी खेली है। केएल राहुल भी इतनी ही गेंदों पर 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगा चुके हैं। सूर्यकुमार यादव ने 2023 में राजकोट में श्रीलंका के खिलाफ 45 गेंदों पर शतक लगाया था। इससे पहले रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ इंदौर टी20 मैच में 35 गेंदों पर सबसे तेज शतक लगाया था।

अभिषेक शर्मा भारत की ओर से सबसे कम पारियों में टी20 अन्तर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने ऐसा करने के लिए केवल दो ही पारियां ली हैं। इसके अलावा वह ये शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा भारतीय हैं। अभिषेक ने 23 साल 307 दिनों की उम्र में ये कमाल किया है। यशस्वी जायसवाल 21 साल 279 दिनों की उम्र में टी20 अन्तर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज हैं।

भारत ने अभिषेक के रिकॉर्ड के दम पर इस मैच में 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 234 रनों का स्कोर खड़ा किया है। ये जिम्बाब्वे के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 2018 में 2 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए थे। भारत ने इस मैच में अंतिम 10 ओवरों में 160 रन बनाए जो आईसीसी की पूर्ण सदस्यता प्राप्त देशों में किसी भी टीम द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले श्रीलंका ने 2007 में केन्या के खिलाफ जोहांसबर्ग में अंतिम 10 ओवरों में 159 रन बनाए थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 July 2024 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story