राष्ट्रीय: दिल्ली-मेरठ, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर दोपहिया वाहनों के खिलाफ गाजियाबाद प्रशासन हुआ सख्त

दिल्ली-मेरठ, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर दोपहिया वाहनों के खिलाफ गाजियाबाद प्रशासन हुआ सख्त
दिल्ली-मेरठ और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर दोपहिया वाहन ले जाने पर अब 20 हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। इस नियम के अनुपालन को लेकर अब गाजियाबाद प्रशासन सख्त हो गया है।

गाजियाबाद, 27 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली-मेरठ और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर दोपहिया वाहन ले जाने पर अब 20 हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। इस नियम के अनुपालन को लेकर अब गाजियाबाद प्रशासन सख्त हो गया है।

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नियम को कड़ाई से लागू करने का निर्णय लिया गया। गाजियाबाद के कलेक्ट्रेट सभागार में हुई मासिक समीक्षा बैठक में जनपद में जिन स्थानों पर अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं वहां हादसों के कारणों के बारे में जानने की कोशिश की गई। मणिपाल हॉस्पिटल, सुंदरदीप कॉलेज, कौशिक ढाबा, टोल उद्योग कुंज एवं रेस्ट एरिया को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया जो एनएचएआई के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। इन पर बीते बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार, काम पूरा न होने पर रोष प्रकट किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंध है, ​यदि कोई दोपहिया वाहन इन एक्सप्रेस वे में प्रवेश करते हैं तो उनका न्यूनतम 20,000 रुपये का चालान किया जायेगा।

इसके साथ-साथ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के काम में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी गाजियाबाद ने नाराजगी जताते हुए प्राधिकरण के मुख्य प्रबंधक को पत्र लिखा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक इसलिए की जाती है कि किसी भी प्रकार से सड़क दुर्घटना न होने पाए। यदि किसी भी अधिकारी की लापरवाही के कारण किसी के जीवन पर खतरा आया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Aug 2024 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story