अपराध: बिहार के मुजफ्फरपुर में 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में चार गिरफ्तार, हथियार बरामद

बिहार के मुजफ्फरपुर में 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में चार गिरफ्तार, हथियार बरामद
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की मनियारी थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के एक मामले का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से हथियार और मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।

मुजफ्फरपुर, 12 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की मनियारी थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के एक मामले का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से हथियार और मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 30 अगस्त को बाघी विशनपुर गांव निवासी मोहम्मद सागिर ने मनियारी थाना में अज्ञात लोगों द्वारा फोन कर 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पश्चिमी-2 एसी. ज्ञानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

पुलिस ने इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान सैयद नियाब अहमद, मोहम्मद रियाज, रविंद्र कुमार और सैफ अली के रूप में की गई है।

पुलिस ने बताया कि घटना की जांच के क्रम में सबसे पहले सैयद नियाब अहमद को गिरफ्तार किया गया, उसके पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों ने रंगदारी मांगने को लेकर अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनके पास से चार मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल, एक कट्टा बरामद किया गया है।

सैफ अली का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ वैशाली जिला के कटहरा थाना में आपराधिक मामला दर्ज है। अन्य गिरफ्तार लोगों के आपराधिक इतिहास का पुलिस पता लगा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Nov 2024 10:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story