राष्ट्रीय: मध्य प्रदेश 'अमृत 2.0 योजना' से बुझ रही मनासावासियों की प्यास, महिलाओं ने पीएम मोदी को सराहा

नीमच, 31 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश के हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का संकल्प नीमच जिले के मनासा नगर में साकार होता दिख रहा है। पीएम मोदी की जनकल्याणकारी 'अटल मिशन फॉर रिजुवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन 2.0 योजना' (अमृत योजना) के अंतर्गत अब मनासावासियों की प्यास शुद्ध जल से बुझ रही है। इलाके की महिलाएं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा कर रही हैं।
मनासा की नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. सीमा अजय तिवारी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि "अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत हर घर को शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए योजना बनाई है। यहां 27 किलोमीटर में से 18 किलोमीटर की पेयजल पाइपलाइन का काम पूरा हो चुका है। साथ ही चार लाख लीटर क्षमता का इंटकवेल भी लगभग पूरा हो गया है। तीन बड़ी पेयजल पानी की टंकियों को बना दिया गया है। दो बड़े तालाब रामपुरिया और राम तलाई को संरक्षित करने के लिए और लोग वहां घूमने जा सकेंं, उसके लिए वहां ग्रीन स्पेस बनाया है।
उन्होंने कहा, "महिलाओं की पेयजल की प्राथमिकता को पीएम मोदी ने समझा है। उन्होंने इस दिशा में जो प्रयास किया है, उससे लगभग हम सभी को, हर व्यक्ति को, हर नारी को शुद्ध पेयजल मिल रहा है। इसके लिए मैं पूरी नारी शक्ति की ओर से उनका धन्यवाद करती हूं।
मनासा के रामेश्वरम कॉलोनी की रहने वाली गृहिणी पूजा धनोतिया ने बताया, "पहले हमारी कॉलोनी में नल की कोई व्यवस्था नहीं थी। फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमृत 2.0 योजना से घर-घर पानी की व्यवस्था हो गई है। अच्छा शुद्ध जल मिलने लग गया है। पहले शुद्ध जल के लिए दूर-दूर भटकना पड़ता था।"
एक अन्य निवासी नागदा ने बताया कि "हमारी कॉलोनी में पहले नल की व्यवस्था नहीं थी, लेकिन अब मोदी जी की अमृत 2 योजना से हमें पीने का शुद्ध जल मिल रहा है, इसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार।"
गृहिणी ललिता ने बताया, "पहले हमारे यहां पानी की सुविधा नही थी, पानी का टैंकर मंगवाना पड़ता था, लेकिन अब जो नल लगे हैं। उससे पीने का साफ पानी मिल रहा है।"
एक अन्य महिला ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण के लिए योजनाएं चला रहे हैं। केंद्र की अमृत योजना से हमें घर पर ही पीने का शुद्ध पानी मिल रहा है, इसके लिए पहले बाहर जाना पड़ता था।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Jan 2025 6:08 PM IST