क्रिकेट: त्रिकोणीय टी20 सीरीज जिम्बाब्वे को सात विकेट से हराकर दक्षिण अफ्रीका फाइनल में
हरारे, 20 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में मेजबान जिम्बाब्वे को सात विकेट से हराकर त्रिकोणीय टी20 सीरीज के फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में 26 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड से होगा। जिम्बाब्वे लगातार तीसरी हार के साथ फाइनल की रेस से बाहर हो गई।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना सकी। ब्रायन बेनेट ने 43 गेंद पर 3 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 61 रन की पारी खेली। रेयान बर्ल 31 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका।
दक्षिण अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बोश ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा लुंगी एंगिडी, नांद्रे बर्गर और नक्बा पीटर को 1-1 विकेट मिले।
कप्तान रासी वान डेर डुसेन की 41 गेंद पर नाबाद 52 और रुबिन हर्मन के 36 गेंद पर 4 छक्के और 3 छक्के की मदद से बनाए गए 63 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 17.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया।
हालांकि, दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने 22 के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए थे। लेकिन इसके बाद तीसरे विकेट के लिए डुसेन और हर्मन के बीच हुई 106 रन की साझेदारी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए जीत की राह आसान कर दी। डेवाल्ड ब्रेविस 7 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे।
जिम्बाब्वे के लिए यह त्रिकोणीय सीरीज बेहद अहम थी। टीम के पास अपने प्रदर्शन से न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड बल्कि दुनिया को चौंकाने का मौका था। लेकिन, जिम्बाब्वे यह मौका चूक गया।
जिम्बाब्वे की टीम सीरीज के 4 मैचों में 3 मैच हार चुकी है। उसका आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 जुलाई को है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 July 2025 9:08 PM IST