क्रिकेट: डेवाल्ड ब्रेविस के अलावा इन सात दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में जड़ा है शतक

डेवाल्ड ब्रेविस के अलावा इन सात दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में जड़ा है शतक
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार को खेले गए टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने बेहतरीन शतक लगाया। ब्रेविस ने 56 गेंद में 8 छक्के और 12 चौके लगाते हुए नाबाद 125 रन की पारी खेली। वह अंतर्राष्ट्रीय टी20 में शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के आठवें बल्लेबाज बने।

नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार को खेले गए टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने बेहतरीन शतक लगाया। ब्रेविस ने 56 गेंद में 8 छक्के और 12 चौके लगाते हुए नाबाद 125 रन की पारी खेली। वह अंतर्राष्ट्रीय टी20 में शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के आठवें बल्लेबाज बने।

डेवाल्ड ब्रेविस की 125 रन की पारी अंतरराष्ट्रीय टी20 में किसी भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज की खेली गई सबसे बड़ी पारी है। वहीं, डेवाल्ड दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे कम उम्र में टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। वह महज 22 साल के हैं।

ब्रेविस का यह शतक दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरा सबसे तेज शतक है। उन्होंने 41 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड डेविड मिलर के नाम है। उन्होंने 35 गेंद पर शतक लगाया था।

डेवाल्ड ब्रेविस के अलावा जिन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में शतक लगाया है, उनमें डेविड मिलर (2), रिली रूसो (2), फाफ डु प्लेसिस (1), मन वैन विक (1), क्विंटन डिकॉक (1), रि लेवी (1)और रेजा हेंड्रिक्स (1) का नाम है।

आश्चर्यजनक यह है कि इस लिस्ट में टी20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाने वाले एबी डिविलियर्स का नाम नहीं है।

डेवाल्ड ब्रेविस को दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट का अगला बड़ा सितारा माना जाता है। 22 साल के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 2023 में टी20 में डेब्यू किया था। अब तक 9 टी20 मैचों में 1 शतक की मदद से वह 265 रन बना चुके हैं।

डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल में भी अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखा चुके हैं। 2022 से 2024 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे ब्रेविस को 2025 आईपीएल के दौरान सीएसके ने खरीदा था। वह 2025 के लिए हुई नीलामी में अनसोल्ड रहे थे। आईपीएल के 16 मैचों में 2 अर्धशतक लगाते हुए वह 455 रन बना चुके हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Aug 2025 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story