कुलदीप यादव भारतीय टी20 टीम से रिलीज, दक्षिण अफ्रीका ए टीम के खिलाफ खेलेंगे

कुलदीप यादव भारतीय टी20 टीम से रिलीज, दक्षिण अफ्रीका ए टीम के खिलाफ खेलेंगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच रविवार को होबार्ट में खेला गया। टीम इंडिया ने 5 विकेट से इस मैच में जीत हासिल की। मैच के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट की तरफ से कुलदीप यादव को लेकर एक बड़ी खबर आई। कुलदीप को भारतीय टी20 टीम से रिलीज कर दिया गया है। बाएं हाथ का ये स्पिनर अब बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट खेलेंगे।

नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच रविवार को होबार्ट में खेला गया। टीम इंडिया ने 5 विकेट से इस मैच में जीत हासिल की। मैच के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट की तरफ से कुलदीप यादव को लेकर एक बड़ी खबर आई। कुलदीप को भारतीय टी20 टीम से रिलीज कर दिया गया है। बाएं हाथ का ये स्पिनर अब बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट खेलेंगे।

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, "इस कदम का उद्देश्य कुलदीप को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास का अवसर प्रदान करना है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज 14 नवंबर से शुरू हो रही है।"

कुलदीप 6 नवंबर को बीसीसीआई सीओई ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाले दूसरे मैच के लिए भारत ए टीम का हिस्सा होंगे। इस टीम का नेतृत्व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कर रहे हैं। पंत की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट में जीत हासिल की है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैच में कुलदीप भारतीय टीम का हिस्सा थे। बारिश की वजह से पहला मैच रद्द होने की वजह से उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था। दूसरे मैच में उन्होंने 45 रन देकर 2 विकेट लिए थे। होबार्ट में रविवार को खेले गए तीसरे मैच में कुलदीप की जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया था।

कुलदीप यादव का टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड बेहतरीन है। वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल में संपन्न दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने 12 विकेट लिए थे। अब तक खेले 15 टेस्ट मैचों में 68 विकेट ले चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम स्पिन गेंदबाजी के सामने कमजोर मानी जाती है। ऐसे में इस सीरीज में कुलदीप भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Nov 2025 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story