गिरिडीह में कार्तिक पूर्णिमा की शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प, 20 से अधिक घायल

गिरिडीह में कार्तिक पूर्णिमा की शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प, 20 से अधिक घायल
झारखंड के गिरिडीह जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई।

गिरिडीह, 5 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड के गिरिडीह जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई।

मामूली विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया और दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी तथा लाठी-डंडे चले। इस घटना में 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद की शुरुआत मंगलवार शाम तुलसी विवाह के दौरान बारात भ्रमण से हुई थी। बुधवार सुबह जब शोभा यात्रा काली मंदिर के समीप पहुंची, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने जुलूस को रोकने का प्रयास किया। इसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ी और कुछ लोगों द्वारा वीडियो बनाए जाने की बात को लेकर विवाद और भड़क गया।

थोड़ी ही देर में दोनों ओर से रोड़ेबाजी शुरू हो गई, जिससे पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही ताराटांड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर गांडेय, अहिल्यापुर और अन्य थानों से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। मौके पर उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार और एसडीपीओ जितवाहन उरांव पहुंचे और हालात को नियंत्रित करने में जुट गए।

अधिकारियों ने खुद मोर्चा संभालकर स्थिति को शांत कराया। पुलिस ने बताया कि झड़प में घायल लोगों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों में किया जा रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर किया गया है। गांव में एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दो व्यक्तियों के आपसी विवाद से घटना की शुरुआत हुई थी। जो भी लोग विधि-व्यवस्था भंग करने में शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल माहौल तनावपूर्ण लेकिन पूरी तरह नियंत्रण में बताया जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Nov 2025 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story