राष्ट्रीय: उत्तराखंड में अमृत 2.0 के तहत 23 शहरों का खास प्लान से होगा विकास
देहरादून, 7 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को सचिवालय में स्टेट हाई पावर स्टीयरिंग कमेटी (एसएचपीएससी) की बैठक की। इस दौरान अमृत 2.0 के तहत 23 शहरों के लिए जीआईएस बेस्ड मास्टर प्लान का अनुमोदन किया गया।
इससे पहले अनुमोदित द्वितीय श्रेणी के 10 निकायों के अलावा तृतीय श्रेणी के 13 अन्य निकायों में मास्टर प्लान बनाने और कैपेसिटी बिल्डिंग को लेकर कार्ययोजना को अनुमोदित किया गया। इनमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, गोपेश्वर, टनकपुर, विकासनगर, लक्सर, श्रीनगर, पौड़ी, टिहरी, बाजपुर, सितारगंज, गदरपुर और उत्तरकाशी शामिल हैं।
अमृत 2.0 की उप योजना जीआईएस बेस्ड मास्टर प्लान केंद्र सरकार से सहायता प्राप्त है। बैठक में सचिव डॉ. अहमद इकबाल सहित शहरी विकास, लोक निर्माण विभाग, पेयजल, नियोजन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 March 2024 2:52 PM IST