राजनीति: हरियाणा को 200 एमबीबीएस सीटों की मिली सौगात आरती सिंह राव

हरियाणा को 200 एमबीबीएस सीटों की मिली सौगात आरती सिंह राव
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने हरियाणा के भिवानी और कोरियावास (महेंद्रगढ़) में स्थित मेडिकल कॉलेजों को 100-100 सीटों के लिए प्रवेश की मंजूरी दी है। हरियाणा सरकार में मंत्री आरती सिंह राव ने इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की मेहनत रंग लाई है। यह कदम राज्य में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

चंडीगढ़, 3 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने हरियाणा के भिवानी और कोरियावास (महेंद्रगढ़) में स्थित मेडिकल कॉलेजों को 100-100 सीटों के लिए प्रवेश की मंजूरी दी है। हरियाणा सरकार में मंत्री आरती सिंह राव ने इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की मेहनत रंग लाई है। यह कदम राज्य में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि उनके स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद भिवानी और कोरियावास (महेंद्रगढ़) में मेडिकल कॉलेजों को 100-100 सीटों की मंजूरी मिलना स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ा कदम है।

आगे कहा कि एमबीबीएस सीटों के लिए भिवानी और कोरियावास (महेंद्रगढ़) में बातचीत चल रही थी। 19 अगस्त को हम लोगों ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को पत्र लिखा था। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को भी पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि दोनों जगहों पर जल्द से जल्द परमिशन दिला दें। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि महज पत्र लिखने के 12 दिनों के अंदर आयोग की ओर से इजाजत मिली है। यह हरियाणा के लोगों के लिए भी बड़ी खुशखबरी है।

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे हरियाणा के बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और प्रदेश में रहकर वह मेडिकल की पढ़ाई कर पाएंगे। यहां से डॉक्टर बनेंगे और भविष्य में प्रदेश की सेवा भी कर पाएंगे।

भारी वर्षा से फसलों के नुकसान पर उन्होंने कहा कि किसानों को जो भी नुकसान हुआ है, सरकार उसकी पूर्ति करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा से सटे पंजाब में भी भारी बारिश और बाढ़ से स्थिति खराब है। हम पंजाब के लोगों के साथ भी खड़े हैं, जो भी मुमकिन मदद की आवश्यकता होगी, वह मुख्यमंत्री नायब सैनी करेंगे। दूसरी ओर, हरियाणा सरकार ने बताया है कि भारी वर्षा से प्रभावित किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल 10 सितंबर तक खुला रहेगा। इस पोर्टल के माध्यम से किसान फसल क्षति का पंजीकरण कर सकते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Sept 2025 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story