उत्तराखंड के पौड़ी में अनियंत्रित होकर 200 मीटर खाई में गिरी कार, तीन घायल
पौड़ी, 16 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली से एक शादी में शामिल होने के लिए पौड़ी आ रहे लोगों की कार अनियंत्रित होकर गुमखाल के पास 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में 3 लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी महावीर सिंह के साथ एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने खाई में उतरकर कार सवार तीनों लोगों को घायलावस्था में मुख्य मार्ग तक पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया।
एसडीआरएफ ने बताया कि वैगनआर कार (डीएल 3सी बीयू 3488) में सवार तीन लोग दिल्ली से पौड़ी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। गुमखाल से आगे एक मोड़ पर कार अनियंत्रित होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायलों की पहचान गाजियाबाद के विनोद शर्मा के अलावा पौड़ी के दीवान सिंह और अवतार सिंह रावत के तौर पर हुई।
--आईएएनएस
स्मिता/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Jan 2024 2:58 PM IST