अंतरराष्ट्रीय: इजरायली सैनिक का शव गाजा से बरामद, 2014 की जंग में गई थी जान

तेल अवीव, 19 जनवरी, (आईएएनएस)। इजरायली सेना ने 2014 के गाजा युद्ध में मारे गए एक सैनिक का शव बरामद किया है, जिसे तब से हमास ने अपने कब्जे में रखा था। स्टाफ सार्जेंट ओरोन शॉल के अवशेष इजरायली सेना और शिन बेट सुरक्षा सेवा के गाजा में एक 'गुप्त, विशेष अभियान' के दौरान पाए गए।
इजरायली मीडिया के मुताबिक यह ऑपरेशन पिछले दिनों उत्तरी गाजा पट्टी में चलाया गया। यह शनिवार और रविवार के बीच रात भर में पूरा हुआ।
इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि यह अभियान पिछले दशक के खुफिया प्रयासों पर आधारित था, जिसे चल रहे संघर्ष के दौरान बढ़ाया गया था।
शॉल के शव को वापस इजराल लाया गया और अबू कबीर फोरेंसिक इंस्टीट्यूट ले जाया गया, जहां उसकी पहचान की गई। उसके बाद उसके परिवार को सूचित किया गया।
20 जुलाई, 2014 को, गाजा युद्ध के दौरान [जिसे इजरायल में ऑपरेशन प्रोटेक्टिव एज के नाम से जाना जाता है] गोलानी ब्रिगेड की 13वीं बटालियन के सैनिकों ने एम-113 बख्तरबंद वाहन में गाजा शहर के शेजाइया इलाके में प्रवेश किया। वाहन एक संकरी गली में फंस गया और इसे निकालने के प्रयासों के दौरान, हमास के गुर्गों ने एंटी-टैंक मिसाइलों से हमला किया।
इस घटना में सात सैनिक मारे गए, जिनमें शॉल भी शामिल था, उसका शव हमास के सदस्य घटनास्थल से खींचकर ले गए।
शॉल की मां का कहना है कि उन्हें नहीं लगता था कि ऐसा कभी हो पाएगा। जेहावा शॉल ने कहा, "मुझे लगा कि ऐसा नहीं होगा लेकिन अब ऐसा हो गया है। मैं बहुत भावुक हूं और मेरे लिए बोलना भी मुश्किल है।"
जेहावा ने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जो इस प्रयास का हिस्सा बने और ओरोन को उनके पास वापस लाए। उन्होंने उम्मीद जताई कि अन्य सभी बंधकों की भी वापसी होगी जो अभी भी गाजा में हैं।"
इजरायल का मानना है कि गाजा में 98 बंधक हैं। माना जाता है कि उनमें से लगभग आधे जीवित हैं। इनमें इजराइली और गैर-इजरायली दोनों शामिल हैं। कुल बंधकों में से 94 को 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमास के नेतृत्व वाले हमले में पकड़ा गया था।
हमास ने 7 अक्टूबर 2023 के हमले से पहले शॉल समेत चार इजरायलियों को भी हिरासत में रखा है। इनमें से एक लेफ्टिनेंट हैदर गोल्डिन है। वह भी 2014 के युद्ध में मारे गए थे, उनका शव भी हमास ने अपने कब्जे में रखा हुआ है। वहीं अन्य दो के बारे में माना जाता है कि वे अभी भी जीवित हैं।
आईडीएफ ने रविवार को कहा कि वह गोल्डिन के शव को भी बरामद करने का हर संभव प्रयास कर रहा है।
शॉल के शव की बरामदगी की घोषणा इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम के प्रभावी होने से कुछ समय पहले हुई। इससे इजरायल और हमास के बीच 15 महीने से चल रहा संघर्ष रुक गया।
हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था, जिसमें करीब 1,200 लोग मारे गए और 251 लोगों को बंधक बनाकर वापस गाजा ले जाया गया। इसके बाद यहूदी राष्ट्र ने हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी पर हमले शुरू कर दिए।
इजरायल की सैन्य अभियान ने गाजा को बर्बाद करके रख दिया।
गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार तक लगभग 46,899 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, तथा कम से कम 110,725 घायल हुए हैं।
गाजा सीजफायर समझौते के पहले चरण के तहत फिलिस्तीनी ग्रुप 33 बंधकों को रिहा करेगा जिसके बदले में इजरायल सैंकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को मुक्त करेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Jan 2025 6:03 PM IST