गोल्डन ग्लोब्स 2024: बिली इलिश, फिनीस ने 'बार्बी' के 'व्हाट वाज़ आई मेड फॉर?' के लिए बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का जीता खिताब
लॉस एंजेलिस, 8 जनवरी (आईएएनएस)। सिंगर-सॉन्गराइटर बिली इलिश और उनके भाई फिनीस ने चल रहे गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में मोशन पिक्चर में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का खिताब जीता।
उन्हें ग्रेटा गेरविग निर्देशित फिल्म 'बार्बी' के उनके सॉन्ग 'व्हाट वाज आई मेड फॉर?' के लिए सम्मानित किया गया।
गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स के ऑफिशियल एक्स हैंडल ने बधाई दी और लिखा: "बार्बी में बिली इलिश ओ'कोनेल और फिनीस ओ'कोनेल ने 'व्हाट वाज आई मेड फॉर?' के लिए गोल्डन ग्लोब्स में मोशन पिक्चर में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीतने पर बधाई।''
इसके अलावा, 'बार्बी' ने समारोह में सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट का पुरस्कार भी जीता।
81वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स इस समय कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में चल रहे हैं।
भारतीय दर्शक इस अवॉर्ड शो को लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
--आईएएनएस
पीके/सीबीटी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Jan 2024 12:16 PM IST