राष्ट्रीय: विश्व स्काईडाइविंग डे 2024 गजेंद्र सिंह शेखावत ने 12 हजार मीटर की ऊंचाई से जंप लगाकर किया सेलिब्रेशन

विश्व स्काईडाइविंग डे 2024 गजेंद्र सिंह शेखावत ने 12 हजार मीटर की ऊंचाई से जंप लगाकर किया सेलिब्रेशन
विश्व में शनिवार को पहली बार वर्ल्ड स्काईडाइविंग डे मनाया जा रहा है और इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 12 हजार मीटर की ऊंचाई से जंप लगाकर स्काई डाइविंग की। गजेंद्र सिंह शेखावत वर्ल्ड स्काईडाइविंग डे पर महेंद्रगढ़ जिले के गांव बाछोद स्थित हवाई पट्टी पर एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए थे। उन्होंने इसे भारत में पर्यटन और एयर स्पेस के क्षेत्र में बड़ी संभावना के तौर पर देखा है।

महेंद्रगढ़, 13 जुलाई (आईएएनएस)। विश्व में शनिवार को पहली बार वर्ल्ड स्काईडाइविंग डे मनाया जा रहा है और इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 12 हजार मीटर की ऊंचाई से जंप लगाकर स्काई डाइविंग की। गजेंद्र सिंह शेखावत वर्ल्ड स्काईडाइविंग डे पर महेंद्रगढ़ जिले के गांव बाछोद स्थित हवाई पट्टी पर एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए थे। उन्होंने इसे भारत में पर्यटन और एयर स्पेस के क्षेत्र में बड़ी संभावना के तौर पर देखा है।

इस मौके पर स्काई हाई कंपनी के फाउंडर दिग्विजय सिंह ने बताया कि इस हवाई पट्टी पर युवाओं को स्काईडाइविंग सिखाई जाती है। ये कार्यक्रम नवंबर 2018 में शुरू कर दिया गया था। पूरे हिंदुस्तान में यह एकमात्र हवाई पट्टी है जहां पर स्काईडाइविंग सिखाई जाती है। भारत में पहले लोग विदेश में जाकर स्काईडाइविंग सीखते थे।

उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान में स्काईडाइविंग केवल आर्मी के अंदर पहाड़ों से सिखाई जाती थी। लेकिन अब हवाई पट्टी पर एयरक्राफ्ट के अंदर बैठकर स्काईडाइविंग सिखाई जा रही है। इस हवाई पट्टी पर अब तक 7500 सुरक्षित स्काईडाइविंग हो चुकी है। ये कंपनी कंपनी चार दिन और 7 दिन के दो कोर्स करवाती है और एक जंप के तीस हजार रुपए चार्ज करती है।

इस मौके पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसे दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण दिन बताते हुए कहा, ''विश्व स्काई डाइविंग डे पर भारत के नारनौल के अंदर स्काई डाइविंग की सुविधा प्रारंभ हुई है और मेरे लिए भी यहां से जम्प करना बहुत रोमांचक रहा है।'' इस मौके पर उन्होंने अकादमी को बधाई दी है।

विश्व स्काइडाइविंग डे हर साल जुलाई के दूसरे शनिवार को आयोजित किया जाएगा। इस दिन स्काइडाइविंग के अनूठे अनुभव को सेलिब्रेट करने के साथ एक ही दिन में सबसे अधिक स्काइडाइविंग के रिकॉर्ड तोड़ने को लक्ष्य भी बनाया जाता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 July 2024 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story