राजनीति: अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता 2025 में सिखाएगी सबक मनोज तिवारी

नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से एक बार फिर वादा किया है कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो वह बिजली-पानी के बढ़े हुए बिल माफ कर देंगे। उनके ऐलान पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने पलटवार किया है।
मनोज तिवारी ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "अरविंद केजरीवाल की सरकार 2025 में तो बनेगी नहीं, फिर क्या होगा? उनका तो वादा था कि हम जब तक सत्ता में रहेंगे, तब तक दिल्ली वालों का पानी का बिल माफ करेंगे और बिजली का बिल हाफ करेंगे। अब साल 2025 में जो आएगा वह उसको फ्री करेगा और वही उनकी चिंता करेगा। अरविंद केजरीवाल जब सत्ता में हैं तो फिर बिजली-पानी का बिल क्यों आ रहा है? यह दिल्ली वालों के साथ बहुत बड़ा धोखा है, अब दिल्ली की जनता उनको सबक सिखाएगी।"
उन्होंने आगे कहा, "दिल्ली में सड़कों में गड्ढा कहना गलत होगा, क्योंकि यहां गड्ढों में ही सड़क है। दिल्ली गड्ढों का शहर बन गया है, इसी कारण कई लोगों की जान गई है। केजरीवाल ने जितना दुख दिल्ली को दिया है, भगवान न करे इतना दुख किसी को मिले।"
मनोज तिवारी ने वक्फ बोर्ड को लेकर कहा, "वक्फ बोर्ड के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बन चुकी है। मैं जेपीसी का सम्मान करूंगा, लेकिन ओवैसी को बाहर बोलने की क्या जरूरत है। वह तो जेपीसी के सदस्य हैं। उन्हें अपनी आवाज वहां उठानी चाहिए, लेकिन वह अपनी मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं। इसलिए मैं कहता हूं कि ओवैसी को जेपीसी से हटा देना चाहिए।"
उन्होंने श्रीनगर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "जो भी फोर्स होती है, उसका पहला उद्देश्य यही होता है कि आतंकवादी को जीवित पकड़े, लेकिन जब आतंकवादी सामने से गोली चल रहा होता है तो आत्मरक्षा के लिए भी सुरक्षा बल गोली चलाते हैं। फारूक अब्दुल्ला को अपनी पुलिस के साथ खड़े होना चाहिए। सेना की कोशिश यही होती है कि वह आतंकी को पकड़े, लेकिन घटनाक्रम के अनुसार ही वह आगे की कार्रवाई को अंजाम देते हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Nov 2024 8:28 PM IST