सुरक्षा: गणतंत्र दिवस 2025 नूंह में पुलिस लाइन ग्राउंड पर फुल ड्रेस रिहर्सल, सुरक्षा चाक चौबंद

नूंह, 24 जनवरी (आईएएनएस)। हरियाणा में गणतंत्र दिवस 2025 की तैयारियां चल रही हैं। नूंह जिले में शुक्रवार को पुलिस लाइन ग्राउंड पर फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले के पुलिस बल, एनसीसी और दूसरे कई विभागों के लोगों ने हिस्सा लिया। शहर के सभी निजी और सरकारी स्कूलों के बच्चे भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
नूंह जिले के उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जिला प्रशासन नूह की तरफ से गणतंत्र दिवस 2025 की तैयारियां पूरी हैं। पुलिस लाइन में शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल में सांस्कृतिक कार्यक्रम और परेड की गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। इसके बाद कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए गए। इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव होंगी।
उन्होंने आगे कहा कि पहले गणतंत्र दिवस अनाज मंडी और डिग्री कॉलेज में मनाया जाता था। लेकिन इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के लिए हमने पहली बार पुलिस लाइन को चुना है। कार्यक्रम में शहर के निजी और सरकारी स्कूलों के बच्चे भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। आमजन से अपील है कि 26 जनवरी के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग शामिल हों।
सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से शहर के सभी होटल, गेस्ट हाउस में चेकिंग बढ़ा दी गई है। हमें उम्मीद है कि हम शांतिपूर्ण तरीके से गणतंत्र दिवस मनाएंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई विभागों के विकास को प्रदर्शित करती हुई झांकियां भी निकाली जाएगी। पीटी शो के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
बता दें कि भारत में 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जाएगा। हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। गणतंत्र दिवस की परेड 26 जनवरी 2025 की सुबह 10:30 बजे शुरू होगी। गणतंत्र दिवस की परेड दिल्ली में विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ से होते हुए लाल किले तक जाएगी। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के सभी राज्यों में व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Jan 2025 4:14 PM IST