अंतरराष्ट्रीय: चीन-ईरान-रूस की नौसेनाएं 'सिक्योरिटी बॉन्ड 2025' संयुक्त अभ्यास में हिस्सा लेंगी

बीजिंग, 9 मार्च (आईएएनएस)। मार्च के प्रारम्भ से मध्य तक चीन, ईरान और रूस तीनों देशों की नौसेनाएं "सुरक्षा बांड 2025 (सिक्योरिटी बॉन्ड 2025)" संयुक्त अभ्यास का आयोजन करेंगी।
इस संयुक्त अभ्यास को ईरानी बंदरगाह चाबहार के निकट क्षेत्र में आयोजित और कार्यान्वित करने की योजना है जिसमें समुद्री लक्ष्यों पर हमला, जांच और गिरफ्तारी, क्षति नियंत्रण और संयुक्त खोज एवं बचाव जैसे विभिन्न विषयों पर मुख्य रूप से अभ्यास किया जाएगा।
इस संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य भाग लेने वाले देशों के सशस्त्र बलों के बीच आपसी सैन्य विश्वास और व्यावहारिक सहयोग को मजूबत करना है। चीन इस अभ्यास में भाग लेने के लिए 47वें एस्कॉर्ट बेड़े के विध्वंसक जहाज 'बाओटोउ' और व्यापक आपूर्ति जहाज 'गाओयोहू' को भेजेगा।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 March 2025 8:27 PM IST