अंतरराष्ट्रीय: वर्ष 2025 चीनी इंटरनेट मीडिया मंच उद्घाटित

बीजिंग, 31 मार्च (आईएएनएस)। चीन के राष्ट्रीय साइबरस्पेस प्रशासन, चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) और क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश के साइबरस्पेस समिति के संयुक्त तत्वावधान में वर्ष 2025 चीनी इंटरनेट मीडिया मंच क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश के नाननिंग में उद्घाटित हुआ।
इस मौके पर राष्ट्रीय साइबरस्पेस प्रशासन के प्रमुख च्वांग रोंगवन ने कहा कि 20वीं सीपीसी केंद्रीय समिति के तीसरे पूर्णाधिवेशन में मुख्यधारा मीडिया में व्यवस्थागत परिवर्तन बढ़ाने पर जोर दिया गया। इससे इंटरनेट मीडिया के सुधार और विकास की दिशा फिर से स्पष्ट की गई। हमें मजबूत इंटरनेट देश के निर्माण के बारे में राष्ट्रपति शी चिनफिंग की विचारधारा के अनुसार डिजिटलीकरण, नेटवर्किंग और इंटेलिजेंस की प्रवृत्ति के अनुकूल होने में इंटरनेट मीडिया का मार्गदर्शन करना होगा।
वहीं, सीएमजी के उप महानिदेशक वांग श्याओचन ने कहा कि दुनिया में सबसे बड़ी मीडिया संस्था होने के नाते सीएमजी हमेशा राष्ट्रपति शी चिनफिंग की नए युग में चीनी विशेषता वाले समाजवाद की विचारधारा के अनुसार प्रयास करता है। इसका उद्देश्य मजबूत नेतृत्व, प्रसार शक्ति और प्रभाव वाला विश्व स्तरीय नया मुख्यधारा मीडिया का निर्माण करना है। सीएमजी अच्छे से नए मीडिया और नए मंच का निर्माण और प्रयोग करेगा और मुख्यधारा मीडिया में व्यवस्थागत परिवर्तन बढ़ाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 March 2025 7:54 PM IST