अंतरराष्ट्रीय: वर्ष 2025 विश्व मानव रूपी रोबोट खेल समारोह पेइचिंग में आयोजित होगा
बीजिंग, 2 जुलाई (आईएएनएस)। वर्ष 2025 विश्व मानव रूपी रोबोट खेल समारोह 14 से 17 अक्टूबर को चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित होगा। खेल समारोह आयोजन समिति ने हाल ही में दूसरी बार न्यूज ब्रीफिंग की और दूसरे जत्थे के खेलों और खेल समारोह के चिन्ह की डिजाइन योजना सार्वजनिक बनाई।
बता दें कि इस मई में आयोजन समिति ने पहले समूह के खेल घोषित किए, जिनमें प्रतिस्पर्द्धात्मक खेल, प्रदर्शन खेल और एप्लिकेशन खेल तीन वर्गों के 18 इवेंट शामिल हैं। इसके अलावा तीन गैर मानवरूपी रोबोट इवेंट भी निर्धारित किए गए, जिनमें बैडमिंटन, बास्केटबॉल और टेबल टेनिस शामिल हैं।
दूसरे समूह के खेलों में अतिरिक्त मार्शल आर्ट समेत दो प्रदर्शन इवेंट्स और एक एप्लिकेशन इवेंट शामिल हुए हैं।
आयोजन समिति के अधिकारी चांग हुआ ने बताया कि प्रतियोगिता के इवेंटों की वृद्धि से वर्तमान वर्ष का खेल समारोह अधिक रंग-बिरंगा होगा। इन स्पर्द्धाओं और प्रदर्शन इवेंटों से मानव रूपी रोबोट की तकनीकी शक्ति दिखाई जाएगी और मानव रूपी रोबोट प्रतियोगिता का विशिष्ट आकर्षण दर्शाया जाएगा और आधुनिक प्रोद्योगिकी तथा आम लोगों के बीच फासला कम किया जाएगा।
न्यूज ब्रीफिंग में इस खेल समारोह का चिन्ह भी सार्वजनिक किया गया। वह नंबर शून्य और एक से गठित रोबोट है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 July 2025 9:27 PM IST