स्वास्थ्य/चिकित्सा: बिहार में स्वास्थ्य जागरूकता पर हो रहा काम मंगल पांडेय

बिहार में स्वास्थ्य जागरूकता पर हो रहा काम मंगल पांडेय
बिहार की राजधानी पटना के ज्ञान भवन में शुक्रवार को 'आरोग्य पर्व स्वास्थ्य मेले 2025' का आयोजन किया गया। इस मेले में स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं की जानकारी दी गई। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य जागरूकता पर काम हो रहा है।

पटना, 11 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना के ज्ञान भवन में शुक्रवार को 'आरोग्य पर्व स्वास्थ्य मेले 2025' का आयोजन किया गया। इस मेले में स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं की जानकारी दी गई। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य जागरूकता पर काम हो रहा है।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "बिहार में पहली बार वृहद पैमाने पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। आयुष पर्व के अवसर पर आयोजित इस मेले में स्वास्थ्य क्षेत्र के विभिन्न विधाओं का, विभिन्न विभागों का काम यहां हो रहा है। इस आयोजन में विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा हुई। स्वास्थ्य जागरूकता का काम और स्वास्थ्य परीक्षण भी हो रहा है। टीकाकरण भी हो रहा है। विशेष तौर पर एचपीवी टीकाकरण हो रहा है।"

उन्होंने कहा, "जिन बच्चियों को हमने अभी सर्टिफिकेट दिया, इसके अतिरिक्त कैंसर की विभिन्न प्रकार की जांच हो रही हैं। अल्ट्रासाउंड हो रहे हैं। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। बड़ी संख्या में लोग यहां आए हैं। मेले में आए लोगों के मनोरंजन का भी खास ख्याल रखा गया है। यह मेला 11 और 12 जुलाई तक चलेगा। इससे लोगों को बहुत लाभ मिलेगा।"

पटना के ज्ञान भवन में 'आरोग्य पर्व स्वास्थ्य मेला 2025' का उद्घाटन डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया। इस मेले में स्वास्थ्य से जुड़ी हुई सभी सुविधाएं लगाई गई हैं। ओपीडी से लेकर सभी जांच सेवाएं लोगों को मुफ्त दी जा रही हैं, जिसका फायदा लोगों को मिल रहा है।

कार्यक्रम की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर करते मंगल पांडेय ने लिखा, "स्वास्थ्य विभाग द्वारा ज्ञान भवन एवं बापू सभागार, पटना में आयोजित कार्यक्रम 'आरोग्य पर्व - स्वास्थ्य मेला 2025' का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, माननीय विधायक अरुण कुमार सिन्हा, संजीव चौरसिया, देवेश कांत सिंह, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, कार्यकारी निदेशक सुहर्ष भगत, एम.डी. बीएमएसआईसीएल निलेश देवरे, वैभव चौधरी, अनिमेष पराशर, डॉ. अनुपमा, एवं बिहार राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के सीईओ शशांक शेखर सिन्हा के साथ कर कार्यक्रम को संबोधित किया।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 July 2025 11:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story