क्रिकेट: महाराजा ट्रॉफी 2025 टॉस के बाद मैच रद्द, मैसूर-मैंगलोर के बीच बंटे अंक

महाराजा ट्रॉफी 2025  टॉस के बाद मैच रद्द, मैसूर-मैंगलोर के बीच बंटे अंक
मैसूर वॉरियर्स और मैंगलोर ड्रैगन्स के बीच महाराजा ट्रॉफी 2025 का सातवां मैच गीली आउटफील्ड के चलते रद्द हो गया। इस मुकाबले में टॉस तो हुआ, लेकिन एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी। इसी के साथ दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांटा गया।

नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। मैसूर वॉरियर्स और मैंगलोर ड्रैगन्स के बीच महाराजा ट्रॉफी 2025 का सातवां मैच गीली आउटफील्ड के चलते रद्द हो गया। इस मुकाबले में टॉस तो हुआ, लेकिन एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी। इसी के साथ दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांटा गया।

गुरुवार को मैसूर स्थित श्रीकांतदत्त नरसिम्हा राजा वोडेयार ग्राउंड पर मैसूर वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। इस टीम ने एसयू कार्तिक, कोडंडा अजीत कार्तिक, मुरलीधर वेंकटेश, हर्षिल धर्माणी, मनीष पांडे (कप्तान), सुमित कुमार (विकेटकीपर), यशोवर्धन परंतप, कृष्णप्पा गौतम, लंकेश केएस, शिखर शेट्टी और एलआर कुमार को प्लेइंग इलेवन में स्थान दिया।

वहीं, मैंगलोर ड्रैगन्स ने लोचन गौड़ा, शरत बीआर (विकेटकीपर), अनीश केवी, मैकनील हैडली नोरोन्हा, श्रेयस गोपाल (कप्तान), एस शिवराज, क्रांति कुमार, अभिलाष शेट्टी, सचिन शिंदे, श्रीवत्स आचार्य और संतोख सिंह को अंतिम एकादश में शामिल किया था।

मैंगलोर ड्रैगन्स इस सीजन तीन में से दो मुकाबले जीत चुकी है। इस टीम ने सीजन का पहला मैच गुलबर्ग मिस्टिक्स के खिलाफ खेला, जिसमें 33 रन से जीत दर्ज की। इसके बाद टीम ने शिवमोग्गा लायंस के विरुद्ध 29 रन से मुकाबला अपने नाम किया।

दूसरी ओर, मैसूर वॉरियर्स इस सीजन तीन में से सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है। इस टीम ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स को पहले मुकाबले में 39 रन से शिकस्त दी, जिसके बाद उसे गुलबर्ग मिस्टिक्स के हाथों आठ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। यह टीम प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल तीसरे स्थान पर मौजूद है।

ड्रैगन्स ने अपना अगला मैच हुबली टाइगर्स के विरुद्ध 15 अगस्त को खेलना है, जबकि वॉरियर्स की टीम हुबली के ही खिलाफ 16 अगस्त को अपना अगला मुकाबला खेलेगी।

14 अगस्त को इसी मैदान पर दूसरा मुकाबला गुलबर्ग मिस्टिक्स और बेंगलुरु ब्लास्टर्स के बीच खेला जाना है। ब्लास्टर्स ने अब तक जीत का खाता नहीं खोला है। ऐसे में टीम अपने खाते में अंक जोड़ने उतरेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Aug 2025 7:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story