राष्ट्रीय: स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के तहत मालदा मंडल में खेल प्रतियोगिता का आयोजन

मालदा, 20 सितंबर (आईएएनएस)। देशभर में चल रहे “स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान के तहत कालिंदीरी भवन में पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
“स्वच्छता ही सेवा” 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छोत्सव” थीम के अंतर्गत मनाया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता का नेतृत्व मालदा मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता ने किया तथा इसका आयोजन मंडल के यांत्रिक विभाग द्वारा किया गया। मनीषा गुप्ता, अध्यक्ष, पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (ईआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ), मालदा, अपने सदस्यों के साथ उपस्थित रहीं और अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। अन्य वरिष्ठ शाखा अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्य सफलता प्रदान की।
खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत इनडोर टेबल टेनिस स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिनमें पुरुष एवं महिला वर्ग की सिंगल्स और डबल्स प्रतियोगिताएं सम्मिलित थीं। प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ शानदार प्रदर्शन किया।
डीआरएम मालदा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, "स्वच्छता के साथ खेल भावना!"
“स्वच्छता ही सेवा – 2025” के तहत मालदा मंडल द्वारा कालिन्दीरी भवन, मालदा में इनडोर टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक, मालदा, वरिष्ठ शाखा अधिकारी और ईआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ अध्यक्ष एवं सदस्यगण सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
शनिवार को स्वच्छता ही सेवा–2025 के अंतर्गत खेल भावना को और प्रोत्साहन देते हुए जमालपुर डीजल शेड द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का नेतृत्व कृष्ण कुमार दास, वरिष्ठ डीएमई (डीजल) ने किया। इस अवसर पर महिला कर्मचारियों की भी उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। एसआर. डीएमई/डी इलेवन और एसएसई/जी इलेवन के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में एसआर. डीएमई/डी इलेवन विजयी रहा। ज्योति कुमारी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी एवं कसी हुई गेंदबाजी से “प्लेयर ऑफ द मैच” का खिताब अर्जित किया।
यह अभियान मालदा मंडल में 2 अक्टूबर 2025 तक निरंतर जारी रहेगा। इसके अंतर्गत स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं सामुदायिक कल्याण के प्रति पूर्व रेलवे की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने हेतु अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Sept 2025 9:45 PM IST