स्वच्छता ही सेवा उत्सव गांधीनगर में मंत्री भानुबेन बाबरिया ने सफाई अभियान में लिया हिस्सा

गांधीनगर, 25 सितंबर (आईएएनएस)। स्वच्छ भारत मिशन के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 'स्वच्छता ही सेवा - 2025' को 'स्वच्छता उत्सव' के रूप में मनाया जा रहा है। इसी उत्सव के तहत, भारत सरकार 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' मना रही है।
इसके अंतर्गत, महिला एवं बाल विकास मंत्री भानुबेन बाबरिया ने गुरुवार को गांधीनगर नगर निगम द्वारा आयोजित 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम में भाग लिया और स्वच्छता का संदेश भी दिया।
मंत्री भानुबेन बाबरिया ने सबसे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने गांधीनगर नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाई। इस रैली का उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री भानुबेन बाबरिया ने गांधीनगर में आयोजित 'सेवा यज्ञ' में भी भाग लिया। उन्होंने शहर में स्वच्छता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की।
मंत्री भानुबेन बाबरिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''मैं सभी नागरिकों से अपील करती हूं कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता के लिए राष्ट्रव्यापी आह्वान 'एक दिन, एक घंटा, एक साथ' के अनुरूप 'स्वच्छता अभियान 2025' में भाग लें।''
दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, ''स्वच्छ भारत मिशन के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उन्होंने देशभर में आयोजित 'स्वच्छता ही सेवा 2025' के अंतर्गत 'स्वच्छोत्सव' में भाग लिया और गांधीनगर नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छता रैली को भी हरी झंडी दिखाई।''
आखिरी पोस्ट में मंत्री भानुबेन बाबरिया ने लिखा, ''एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता, कुशल संगठनकर्ता एवं हम सभी के मार्गदर्शक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर गांधीनगर के कुडासन स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि देकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।''
कार्यक्रम में गांधीनगर नगर निगम की महापौर मीराबेन पटेल, गांधीनगर नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी और सफाई कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम स्वच्छता के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता दर्शाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित हुआ है।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   25 Sept 2025 2:45 PM IST