जेसोवा दिवाली मेला 2025 सीएम सोरेन बोले, जनसरोकार को सर्वोपरि रखें संस्थाएं

रांची, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) की ओर से आयोजित पांच दिवसीय 'दिवाली मेला-2025' का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जेसोवा अपने शुरुआती दौर से ही जनहित के कार्यों के लिए समर्पित संस्था रही है। यह अनुकरणीय पहल है कि संस्था की ओर से आयोजित दिवाली मेले से प्राप्त आमदनी गरीबों और जरूरतमंदों के कल्याण तथा शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे सामाजिक उत्थान से जुड़े कार्यों में उपयोग की जाती है। अन्य संस्थाओं को भी ऐसी पहल करनी चाहिए।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कई संस्थाएं त्योहारों के दौरान मेले आयोजित करती हैं, पर जेसोवा की पहचान समाज सेवा और मानवीय सरोकारों से है।
उन्होंने कहा, ''इस संस्था ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। आज संस्था की ओर से पुस्तकालय की शुरुआत और सामाजिक कार्यों में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित करना सराहनीय पहल है।''
मुख्यमंत्री ने जेसोवा की सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह संस्था मुख्य रूप से आईएएस अधिकारियों की अर्धांगिनियों द्वारा संचालित होती है। इनके प्रयासों से समाज के जरूरतमंद वर्ग को निरंतर लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा, ''आप सभी की मेहनत और सेवा भावना से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। जेसोवा दिवाली मेला-2025 की सफलता के लिए मैं हार्दिक बधाई देता हूं।''
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अविनाश कुमार और अन्य अतिथियों ने मेले का परिभ्रमण किया। विधायक कल्पना सोरेन ने जेसोवा सदस्यों को दिवाली मेले की सफलता के लिए बधाई दी और उनके सामाजिक प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के सचिव, वरिष्ठ अधिकारी तथा जेसोवा की अध्यक्ष प्रीति कुमार, उपाध्यक्ष अनीता सिन्हा, सचिव मनु झा सहित संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Oct 2025 6:23 PM IST