फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 'लापता लेडीज' ने जीते 13 अवॉर्ड, जानें किसको मिला कौन सा पुरस्कार

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 लापता लेडीज ने जीते 13 अवॉर्ड, जानें किसको मिला कौन सा पुरस्कार
गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में आयोजित 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 में किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। फिल्म को अलग-अलग कैटेगरी में कुल 13 अवार्ड मिले। किरण राव ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी शेयर कर खुशी जताई। इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'द टेरेफिक 13'।

मुंबई, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में आयोजित 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 में किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। फिल्म को अलग-अलग कैटेगरी में कुल 13 अवार्ड मिले। किरण राव ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी शेयर कर खुशी जताई। इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'द टेरेफिक 13'।

11 अक्टूबर को बॉलीवुड और भोजपुरी जगत का यह सबसे बड़ा आयोजन बेहद धूमधाम से मनाया गया। इस बार अवॉर्ड्स का मंच अहमदाबाद के ईकेए एरिना में तैयार किया गया था, जहां बॉलीवुड के दिग्गज सितारों के साथ-साथ भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकारों ने भी अपनी छाप छोड़ी।

शाहरुख खान ने करण जौहर के साथ मिलकर होस्टिंग का जिम्मा संभाला, जिससे इस शाम की रौनक और भी बढ़ गई। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में कई शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलीं और फिल्मी दुनिया के उन सितारों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सालभर में अपनी काबिलियत से सबका दिल जीता। खास बात यह रही कि इस बार के अवॉर्ड्स में 'ब्लैक लेडी' ट्रॉफी से विजेताओं को नवाजा गया, जो फिल्मफेयर का सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है।

इस साल ''लापता लेडीज'' फिल्म ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। यह फिल्म छोटे बजट की होने के बावजूद कई कैटेगरीज में नॉमिनेट हुई और उनमें से कई अवॉर्ड अपने नाम किए।

राम संपत को 'लापता लेडीज' के म्यूजिक एल्बम के लिए बेस्ट म्यूजिक एल्बम का पुरस्कार मिला, वहीं बेस्ट फीमेल डेब्यू नितांशी गोयल को मिला। अरिजीत सिंह को 'सजनी' (लापता लेडीज) के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर और मधुबंती बागची को 'आज की रात' (स्त्री 2) के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार मिला। प्रशांत पांडे को 'सजनी' के लिए बेस्ट लिरिक्सिस्ट का सम्मान दिया गया।

सुभाष साहू को 'किल' के लिए बेस्ट साउंड डिजाइन, राजकुमार राव को 'श्रीकांत' के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स, और प्रतिभा रांटा को 'लापता लेडीज' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स चुना गया। बेस्ट स्टोरी का पुरस्कार आदित्य धर और मोनाली ठाकरको उनकी फिल्म 'आर्टिकल 370' के लिए मिला। स्नेहा देसाई को 'लापता लेडीज' के लिए बेस्ट डायलॉग और बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए भी सम्मानित किया गया।

फिल्मफेयर क्रिटिक्स ने सुजित सरकार की 'आई वॉन्ट टू टॉक' को बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स का अवॉर्ड दिया, वहीं रितेश शाह और तुषार शीतल जैन को 'आई वॉन्ट टू टॉक' के लिए बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले का पुरस्कार मिला। बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन का अवॉर्ड दर्शन जालान को 'लापता लेडीज' के लिए दिया गया।

'किल' के लिए राफे महमूद को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, सीयंग ओएच और परवेज शेख को बेस्ट एक्शन, राम संपत को बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर, शिवकुमार वी. पणिक्कर को बेस्ट एडिटिंग, और मयूर शर्मा को बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का सम्मान मिला। इसके अलावा, 'मूंज्या' की टीम को बेस्ट वीएफएक्स के लिए रीडिफाइन को चुना गया, जबकि बॉस्को सीजर को 'बैड न्यूज – तौबा तौबा' के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का पुरस्कार मिला। इस तरह, विभिन्न फिल्मों और कलाकारों ने अपने-अपने क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए अवॉर्ड्स जीते और समारोह को यादगार बनाया।

लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड इस बार जीनत अमान को मिला। बेस्ट एक्टर के तौर पर अभिषेक बच्चन को फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' के लिए और कार्तिक आर्यन को 'चंदू चैंपियन' के लिए सम्मानित किया गया। बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब आलिया भट्ट को उनकी फिल्म 'जिगरा' के लिए दिया गया। बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' को मिला, जिसने इस बार सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। इसी फिल्म से छाया कदम को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस और रवि किशन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के पुरस्कार से नवाजा गया। बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर के रूप में कुणाल खेमू ('मंडगांव एक्सप्रेस') और आदित्य सुहास जंभाले ('आर्टिकल 370') को चुना गया। बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड लक्ष्य को फिल्म 'किल' के लिए मिला।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Oct 2025 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story