विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 कोलंबिया की 16 साल की एंजी निकोल मेजिया ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

नई दिल्ली, 30 सितंबर (आईएएनएस)। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में खेली जा रही विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कोलंबिया की 16 साल की एंजी निकोल मेजिया मोरालेस ने अपने प्रदर्शन से सभी को हतप्रभ कर दिया और अपने पहले ही मैच में विश्व रिकॉर्ड बना दिया।
एंजी ने महिलाओं की टी38 100 मीटर स्पर्धा में 12.34 सेकंड का समय निकालकर नया चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। एंजी की यह पहली विश्व चैंपियनशिप रेस थी, लेकिन उन्हें दौड़ते हुए देख ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा था कि वह पहली बार इतने बड़े मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। 16 साल की इस धावक को देख न सिर्फ प्रशंसक बल्कि प्रतिद्वंदी भी अवाक थे।
स्वर्ण पदक जीतने के बाद उन्होंने कहा, "सच कहूं तो, मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। मुझे इसकी कभी उम्मीद नहीं थी, क्योंकि एथलेटिक्स कभी ऐसा खेल नहीं था, जो मैं करना चाहती थी। स्वर्ण जीतकर मैं बहुत खुश हूं। यह जीत किसी संयोग का परिणाम नहीं है, बल्कि वर्षों की लगन, अनुनय और मार्गदर्शन का नतीजा है।"
उन्होंने कहा, "मैं प्रोफेसर केंड्रिक सैन मिगुएल का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया, मुझे एथलेटिक्स में हाथ आजमाने के लिए प्रोत्साहित किया, तब भी जब मुझे यह पसंद नहीं था। उनके बिना, मैं यहां नहीं होती। मैं अपने पिता, मां और भाई की भी बहुत आभारी हूं। वे हमेशा मेरे साथ रहे, मुझे आगे बढ़ाया और मुझ पर विश्वास किया।"
एंजी ने इस क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वालों के लिए कहा, "काम कठिन है, और रास्ता लंबा है, लेकिन हार मत मानो, कड़ी मेहनत करो।" 16 साल की एंजी निकोल मेजिया मोरालेस, जो कभी एथलेटिक्स में नहीं आना चाहती थीं, अपने पहले ही वैश्विक मैच में दुनिया के लिए मिसाल बनकर उभरी हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Sept 2025 5:40 PM IST