खेल: डीपीएल 2025 पुरानी दिल्ली को 82 रन से रौंदकर वॉरियर्स ने खोला जीत का खाता
नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने पुरानी दिल्ली 6 को दिल्ली प्रीमियर लीग-2025 (डीपीएल) के छठे मैच में 82 रन से करारी शिकस्त दी।
यह इस सीजन आउट दिल्ली वॉरियर्स की पहली जीत रही, जिसके साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। टीम को सीजन के शुरुआती मुकाबले में न्यू दिल्ली टाइगर्स के हाथों 40 रन से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, सीजन का अपना पहला मैच गंवाकर पुरानी दिल्ली 6 प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है।
अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी आउटर दिल्ली वॉरियर्स की टीम 148 के स्कोर पर सिमट गई। इस टीम ने पूरे 20 ओवर खेले।
प्रियांश आर्य ने सनत सांगवान के साथ पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। प्रियांश 16 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सांगवान ने 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 26 रन बनाए। उनकी इस पारी में दो छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे।
टीम के लिए कप्तान सिद्धांत शर्मा ने 14 गेंदों में 21 रन की पारी खेली, जबकि हर्ष त्यागी ने 17 और ध्रुव सिंह ने 19 रन का योगदान दिया।
विपक्षी टीम की ओर से उद्धव मोहन ने 26 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट झटके, जबकि रजनीश दादर और प्रदीप पाराशर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
इसके जवाब में पुरानी दिल्ली 6 की टीम 14.3 ओवरों में महज 66 रन पर सिमट गई। टीम ने 14 के स्कोर पर आरुष मल्होत्रा (5) का विकेट गंवाया, जिसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया।
सलामी बल्लेबाज समर्थ सेठ ने 17 गेंदों में 18 रन की पारी खेली, जबकि ललित यादव ने 24 गेंदों में 20 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
आउटर दिल्ली वॉरियर्स की ओर से सुयश शर्मा ने 17 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट झटके, जबकि शौर्य मलिक ने तीन शिकार किए। इनके अलावा शिवम शर्मा और हर्ष त्यागी को एक-एक सफलता हाथ लगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Aug 2025 6:19 PM IST