राजस्‍थान पीएम किसान सम्‍मान निधि की राशि मिलते ही अन्‍नदाताओं के खिले चेहरे, प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार

राजस्‍थान पीएम किसान सम्‍मान निधि की राशि मिलते ही अन्‍नदाताओं के खिले चेहरे, प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर में ‘दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती शिखर सम्मेलन’ को संबोधित किया और पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की। राजस्‍थान में सम्‍मान निधि मिलने के बाद अन्‍नदाता के चेहरे खिल उठे। उन्‍होंने इस योजना के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है।

जयपुर, 19 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर में ‘दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती शिखर सम्मेलन’ को संबोधित किया और पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की। राजस्‍थान में सम्‍मान निधि मिलने के बाद अन्‍नदाता के चेहरे खिल उठे। उन्‍होंने इस योजना के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहे जाने वाले किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना एक ऐसी पहल बन चुकी है, जिसने खेती-किसानी में नई ऊर्जा भर दी है। सीधे बैंक खाते में सहायता राशि मिलने से किसानों को आर्थिक सुरक्षा का भरोसा मिला है। हर किस्त के साथ किसान परिवारों के रोजमर्रा के बोझ हल्के होते जा रहे हैं और उनकी आजीविका में सकारात्मक सुधार दिख रहा है।

राजस्थान के कोटपूतली के किसान महावीर ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की यह पहल सराहनीय है। वह अच्‍छा काम कर रहे हैं, और हम पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने देश की जनता के लिए इतना बड़ा काम किया।

वहीं, सोनू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों की पीड़ा को समझा और पिछले दस सालों में हर वर्ग का ध्यान रखा है। हम पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। अब किसान को दिन में भी बिजली मिल रही है। पहले बहुत परेशानी होती थी।

इसके अलावा, बीकानेर के किसान प्रेम रत्‍न सारण ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान निधि योजना किसानों के लिए बहुत लाभकारी है। अन्‍नदाता को इससे आर्थिक सहायता मिलती है। वे इन पैसों से खाद, बीज और कीटनाशकों की खरीदारी करते हैं। इसके लिए मैं केंद्र सरकार और राज्‍य सरकार का बहुत धन्‍यवाद देना चाहता हूं। यह योजना खेती किसानी के लिए कारगर साबित हो रही है।

रूघाराम ने बताया कि मुझे सम्‍मान निधि मिलती है। यह योजना आगे भी जारी रहनी चाहिए। इससे किसान आत्‍मनिर्भर बन रहे हैं। श्‍याम सुंदर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सालभर में किसानों के बैंक खातों में 6 हजार रुपए देते हैं। इससे किसानों को बहुत फायदा होता है। वे इन पैसों से खाद और बीज जैसी खेती के लिए जरूरी सामान खरीदते हैं।

बता दें कि पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत सालभर में किसानों के बैंक खाते में 6 हजार रुपए डाले जाते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Nov 2025 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story