राष्ट्रीय: उपराष्ट्रपति बनने के बाद सीपी राधाकृष्णन की पीएम मोदी संग 22 साल पुरानी तस्वीर आई सामने

नई दिल्ली, 12 सितंबर (आईएएनएस)। सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उपराष्ट्रपति बनने के बाद सीपी राधाकृष्णन की पीएम नरेंद्र मोदी संग 22 साल पुरानी तस्वीर सामने आई है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के मोदी आर्काइव पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन की एक तस्वीर साझा की गई है। यह तस्वीर 1 अगस्त 2003 की है, जिसमें तमिलनाडु के कोयंबटूर में नरेंद्र मोदी और सीपी राधाकृष्णन एक मंच पर साथ नजर आ रहे हैं।
साथ ही मोदी आर्काइव ने सोशल मीडिया पेज पर लिखा कि नरेंद्र मोदी चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन के साथ, जो अब भारत के 15वें उपराष्ट्रपति हैं। 1 अगस्त, 2003, कोयंबटूर, तमिलनाडु की तस्वीर।
बता दें कि साल 2003 में नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष थे। बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु का दौरा किया था, जहां कोयंबटूर में उन्होंने सीपी राधाकृष्णन के साथ मंच साझा किया था। सीपी राधाकृष्णन साल 1998 और 1999 में कोयम्बटूर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए थे।
शपथ ग्रहण करने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने औपचारिक रूप से राज्यसभा के सभापति का पदभार ग्रहण किया। इससे पहले उन्होंने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की तथा राष्ट्रपिता और उनके सत्य एवं अहिंसा के शाश्वत आदर्शों का सम्मान किया। उन्होंने सदैव अटल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
राधाकृष्णन ने दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय के स्मारक पर भी पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने किसान घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको नमन किया।
साथ ही उन्होंने संसद भवन स्थित प्रेरणा स्थल पर महान विभूतियों को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने संसद भवन परिसर में एक पौधा भी लगाया और देश की समृद्ध विरासत एवं एक सतत भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Sept 2025 7:37 PM IST