बाजार: निवेशकों के बढ़ते विश्वास की वजह से दिखा सेंसेक्स में 2200 अंक का उछाल मार्केट एक्सपर्ट

निवेशकों के बढ़ते विश्वास की वजह से दिखा सेंसेक्स में 2200 अंक का उछाल मार्केट एक्सपर्ट
भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के बीच नरमी का असर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार पर दिखा। सेंसेक्स में 2200 से ज्यादा अंक का उछाल आया। मार्केट एक्सपर्ट सुनील शाह ने कहा कि शनिवार को सीजफायर की खबर के बाद से ही यह तय था कि आगामी कारोबारी दिन बेहतर होगा और भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुलेंगे।

मुंबई, 12 मई (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के बीच नरमी का असर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार पर दिखा। सेंसेक्स में 2200 से ज्यादा अंक का उछाल आया। मार्केट एक्सपर्ट सुनील शाह ने कहा कि शनिवार को सीजफायर की खबर के बाद से ही यह तय था कि आगामी कारोबारी दिन बेहतर होगा और भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुलेंगे।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए शाह ने कहा, " बीते हफ्ते तक बॉर्डर टेंशन की वजह से मार्केट में करेक्शन देखा गया था। पहले टैरिफ वॉर और फिर भारत- पाक के बीच बढ़ते तनाव का असर बाजार में दिख रहा था। आज सुबह बाजार 1600 पॉइंट्स चढ़ने के साथ खुला और अब सेंसेक्स करीब 2200 अंक ऊपर बना हुआ है। निफ्टी भी सुबह 500 अंक ऊपर था और अब लगभग 700 अंक ऊपर बना हुआ है। यह एक वेलकम मूव और डेवलपमेंट है।"

शाह ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से बाजार में अनिश्चितता छाई हुई थी, वहीं अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य और बेहतर हो रही है। इससे निवेशकों को अब थोड़ी क्लैरिटी मिल गई है। वहीं, अमेरिका और चीन के बीच दो दिनों तक चली उच्च-स्तरीय व्यापार वार्ता को लेकर भी सकारात्मक खबर मिली है।

शाह ने स्वीकार किया कि अमेरिका-चीन से जुड़ा यह फैसला भी बाजार के लिए सकारात्मक रहा।

उन्होंने कहा, "आज सुबह एक और बड़ा अनाउंसमेंट चीन और अमेरिका की ट्रेड डील को लेकर रहा। दोनों देशों के बीच स्विट्जरलैंड के जिनेवा में आयोजित मीटिंग सफल रही। ट्रेड डील हो चुकी है। इसे लेकर डिटेल्स आज आ जाएंगे। ये सभी बातें बाजार के लिए सकारात्मकता को दर्शाती हैं।"

शाह ने विश्वास जताया है कि आगे भी स्थितियां बेहतर होंगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इंटरनेशनल मार्केट पॉजिटिव तरीके से रिएक्ट करेगा।

उन्होंने कहा, "जंग किसी के लिए भी अच्छी नहीं हो सकती है। एक शांतिपूर्ण एनवायरमेंट में ही डेवलपमेंट होता है और नई टेक्नोलॉजी उभरती है। उम्मीद है कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौता होगा।"

ग्लोबल मार्केट पर शाह ने कहा कि भारत विश्व में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है इसलिए इसका प्रभाव वैश्विक स्तर पर देखा जाता है। अमेरिका-चीन के बीच की सफल ट्रेड डील भी ग्लोबल बाजार को पॉजिटिव तरीके से रिएक्ट करने में मदद करेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 May 2025 12:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story