राष्ट्रीय: विशेष वीजा मिलने के बाद 223 पाकिस्तानी हिंदुओं ने हरिद्वार में पूर्वजों की अस्थियों को किया विसर्जित

विशेष वीजा मिलने के बाद 223 पाकिस्तानी हिंदुओं ने हरिद्वार में पूर्वजों की अस्थियों को किया विसर्जित
पाकिस्तान के सिंध प्रांत से भारत आए 223 पाकिस्तानी हिंदुओं ने रविवार को हर की पौड़ी हरिद्वार में अपने पूर्वजों की अस्थियों को पूरे विधि विधान से गंगा में विसर्जित किया।

हरिद्वार, 5 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के सिंध प्रांत से भारत आए 223 पाकिस्तानी हिंदुओं ने रविवार को हर की पौड़ी हरिद्वार में अपने पूर्वजों की अस्थियों को पूरे विधि विधान से गंगा में विसर्जित किया।

पाकिस्तान से आने वाले हिंदू श्रद्धालु सालों से अपने परिजनों की अस्थियों को रखे हुए थे। रविवार को गंगा में अस्थियां विसर्जित होने के बाद उनके पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति हो गई। हिंदू धर्म में शास्त्रों के अनुसार मान्यता है कि गंगा में अस्थि विसर्जन होने के बाद ही मोक्ष की प्राप्ति होती है।

भारत सरकार की ओर से विशेष वीजा मिलने के बाद भारत आने वाले इन श्रद्धालुओं ने धार्मिक स्थलों के दर्शन किए, अयोध्या में प्रभु श्री राम का दर्शन करना इनके लिए बड़े सौभाग्य की बात रही।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाते हुए इन लोगों ने कहा कि हमें पाकिस्तान से हिंदुस्तान आने में काफी परेशानी होती है। सबसे ज्यादा परेशानी हमें वीजा लेने में होती है। उन्होंने भारत सरकार से तय समय में वीजा दिलाने की गुहार लगाई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 May 2024 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story