राजनीति: दक्षिण 24 परगना में मतगणना से पहले बम धमाका, 5 घायल
कोलकाता, 4 जून (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना से पहले पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के भांगर में बम विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में आईएसएफ पंचायत का नेता भी शामिल है।
पुलिस ने बताया, “सोमवार रात को कोसीपोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चल्ताबेरिया में बम विस्फोट हो गया। यहां पर अवैध रूप से देसी बम बनाने का काम किया जा रहा था। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।"
पुलिस ने आगे बताया कि मौके पर भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा, धमाके की जांच भी शुरू कर दी गई है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि यह धमाका हो गया?
मतगणना से पहले हुए विस्फोट ने लोगों को दहशत में डाल दिया है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। बीजेपी को इस बार पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jun 2024 8:59 AM IST