देश में 24 घंटे में कोविड के 605 नए मामले, चार मौतें

देश में 24 घंटे में कोविड के 605 नए मामले, चार मौतें
नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 605 नए मामले सामने आए। इस दौरान महामारी से संक्रमित चार मरीजों की मौतें हुईं।

नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 605 नए मामले सामने आए। इस दौरान महामारी से संक्रमित चार मरीजों की मौतें हुईं।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, चार नई मौतें केरल, कर्नाटक और त्रिपुरा में हुईं।

रविवार को, महाराष्ट्र, केरल और जम्मू-कश्मीर से कुल मिलाकर पांच मरीजों की मौत की पुष्टी हुईं थी।

इस बीच, सक्रिय मामलों की कुल संख्या रविवार के 4,049 से गिरकर 4,002 हो गई।

अब तक, जनवरी 2020 में शुरुआती प्रकोप के बाद से भारत में कोरोनो वायरस मामलों की कुल संख्या 4,50,18,739 तक पहुंच गई है, जबकि कुल मृत्यु का आंकड़ा 5,33,396 हो गया है।

नया जेएऩडॉट1 सब-वेरिएंट ओमीक्रॉन सबवेरिएंट का वंशज है जिसे बीए.2.86 या पिरोला के नाम से जाना जाता है। देश में इसका सबसे पहला मामला केरल में सामने आया था।

सूत्रों के मुताबिक, 6 जनवरी तक देशभर के 12 राज्यों से जेएनडॉट1 के कुल 682 मामले सामने आए हैं।

अबतक कुल 4.4 करोड़ से अधिक व्यक्ति कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जो 98.81 प्रतिशत की राष्ट्रीय रिकवरी दर को दर्शाती है।

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड के कुल 220.67 करोड़ टीके लग चुके हैं।

--आईएएनएस

एकेजे

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Jan 2024 6:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story