अपराध: नोएडा प्राधिकरण ने भूमाफियाओं से मुक्त कराई 25 करोड़ की जमीन
नोएडा, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। नोएडा प्राधिकरण ने भूमाफियाओं पर कार्रवाई करते हुए 10 हजार वर्गमीटर जमीन को मुक्त कराया है। इस जमीन की कीमत करीब 25 करोड़ रुपए आंकी गई है। प्राधिकरण ने अवैध निर्माण की जानकारी मिलने के पहले जमीन का मुआयना किया। इसके बाद गुरुवार दोपहर को जेसीबी के जरिए अवैध निर्माण ध्वस्त किया।
जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। इसके अलावा अवैध निर्माण और कमरे तक बने हुए थे। प्राधिकरण के अधिकारियों ने सेक्टर-164 और 163 का निरीक्षण किया था। इस दौरान मोहियापुर स्थित खसरा नंबर 51 और 203 पर अवैध निर्माण देखा गया। नियोजन विभाग से जमीन चेक कराया गया। जमीन मास्टर प्लान-2031 के तहत नियोजित मिला।
इसके बाद अवैध निर्माण को तत्काल ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए। गुरुवार को अवैध निर्माण को हटा दिया गया। नोएडा प्राधिकरण ने शहरवासियों से अपील की है कि इस तरह बिना प्राधिकरण से चेक कराए और लुभावने विज्ञापन के चक्कर में फंसकर अपनी जीवनभर की कमाई मत गवाएं। जिन लोगों ने अवैध निर्माण किया था, उनके खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर भी दर्ज की जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 April 2024 5:34 PM IST