खेल: पीजीडीएवी कॉलेज 25 साल बाद बना दिल्ली यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज फुटबॉल चैंपियन

नई दिल्ली , 24 मार्च (आईएएनएस)। पीजीडीएवी कॉलेज ने 25 साल के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज पुरुष फुटबॉल चैम्पियनशिप जीत ली है।
फाइनल मैच में पीजीडीएवी कॉलेज ने टाई-ब्रेकर में गत चैंपियन हिंदू कॉलेज को 4-3 से हराया। आर्यन कर्की, प्रशांत भंडारी, यश भारद्वाज और अनुराग रावत ने विजेता टीम के लिए गोल किए।
पीजीडीएवी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. कृष्णा शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि यह फुटबॉल टीम भविष्य में भी इसी तरह श्रेष्ठ प्रदर्शन करती रहेगी।
डॉ. मनोज राठी, संयोजक अंतर-कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट समिति, के अनुसार श्री वेंकटेश्वर कॉलेज को तीसरा स्थान मिला। उन्होंने हार्डलाइन मैच में टाई-ब्रेकर में हंसराज कॉलेज को 12-11 से हराया।
वर्ष 2023-24 में हिंदू कॉलेज विजेता बना था और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज उपविजेता रहा था। तब पीजीडीएवी कॉलेज को तीसरा स्थान मिला था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 March 2025 7:51 PM IST